World Cup 2019: इंग्लैंड में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बांग्लादेश को 28 रन हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया ही सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुआ है. इस हार के साथ ही बांग्लादेश के सेमीफाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो गई हैं.

भारतीय टीम ने 8 में से 6 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम के 8 मैच में 13 प्वाइंट हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर है. 8 में से 7 मुकाबले जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया 14 प्वाइंट्स के साथ टेबल में पहले नंबर पर है.

भारत की इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल के दो स्थानों के लिए लड़ाई बनी हुई है. अगर इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब हो जाएगा तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन सकती है. वहीं न्यूजीलैंड इंग्लैंड को हराता है तो वह आराम से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

इस स्थिति में न्यूजीलैंड के 13 और इंग्लैंड के 10 प्वाइंट होंगे. वहीं अगर पाकिस्तान बांग्लादेश को अपने आखिरी मुकाबले में हरा देगा तो 11 प्वाइंट्स के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. लेकिन पाकिस्तान की हार की स्थिति में इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचेगा. अगर इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हराता है और पाकिस्तान भी जीत जाता है तो दोनों टीमों के 11 प्वाइंट होंगे. ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के बीच जिसका नेट रन रेट ज्यादा होगा वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

वहीं अगर बाकी टीमों की बात करें तो बांग्लादेश से पहले वेस्टइंडीज, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुके थे.