India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच को 9 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में वापसी भी की है. पहले 2 टेस्ट मैचों में शर्मनाक हार का सामना करने के बाद किसी ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम से इस तरह की वापसी की उम्मीद नहीं की थी. वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक कंगारू फैन का भी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह पुष्पा फिल्म स्टाइल में कहते हुए देखा जा रहा है कि ‘मैं झुकेगा नहीं...’.
इंदौर टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तो पहले 2 मुकाबलों की तरह यह मैच भी सिर्फ 3 दिनों के अंदर ही समाप्त हो गया हालांकि सिर्फ परिणाम में बदलाव देखने को मिला. तीसरे दिन के खेल में 76 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवा दिया था.
इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नश लाबुशेन ने भारतीय गेंदबाजों को किसी भी तरह से वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया. दोनों ने मिलकर इस लक्ष्य को 18.5 ओवरों में हासिल करते हुए टीम को इस टेस्ट सीरीज में वापसी करने का मौका दिया. हेड ने जहां नाबाद 49 रनों की पारी खेली वहीं लाबुशेन भी 28 नाबाद रन बनाने में कामयाब रहे.
नैथन ल्योन की गेंदबाजी के आगे एक बार फिर संघर्ष करते दिखे भारतीय बल्लेबाज
इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों की तरफ से काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑफ स्पिनर नैथन ल्योन ने अकेले टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान 8 विकेट अपने नाम किए थे. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली इसके अलावा सभी ने अपने प्रदर्शन से निराश किया.
इस टेस्ट मैच में जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में भी अपनी जगह को पक्का कर लिया है. वहीं भारतीय टीम के लिए इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी हो गया है यदि उन्हें WTC के फाइनल में अपनी जगह को पूरी तरह से पक्का करना है.
यह भी पढ़े...
IPL 2023: जसप्रीत बुमराह की जगह कौन लेगा?, इन खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है मुंबई इंडियंस