Fomer Australia Coach Justin Langer: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर को इसी साल फरवरी में बोर्ड ने पद से हटा दिया था. उन्होंने बुधवार को उन लोगों को पर निशाना साधा जिन्होंने उनसे संबंधित खबरें लीक कीं. ऐसे लोगों को लैंगर ने गुमनाम कायर कहा. उन्होंने कहा, उन लोगों को गर्वनिंग बॉडी के साथ बेहतर रिश्ते कायम करना चाहिए थे. 52 वर्षीय लैंगर को फरवरी में कोच पद से हटा दिया गया था. एक कोच के तौर पर वह सफल रहे. इस दौरान उन्होंने 2021 में एशेज सीरीज जीतने के अलावा टी20 वर्ल्ड कप भी जीता. टी20 विश्व कप जीतने के बाद उन्हें केवल 6 महीने का विस्तार दिया जा रहा था. जिससे लैंगर नाखुश थे. उनके जाने के बाद कुछ खिलाड़ियों ने उनके बारे में गुमनाम रूप से ऑस्ट्रेलियन मीडिया से शिकायत की थी.
खुलकर बोले लैंगर
जस्टिन लैंगर ने कोड स्पोर्ट्स के बात करते हुए कहा, हर कोई मेरे सामने अच्छा व्यवहार कर रहा था. लेकिन मैं इसके बारे में पढ़ भी रहा था. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि यह वही था. उन्होंने आगे कहा, बहुत से पत्रकार स्रोत शब्द का इस्तेमाल करते हैं. मैं कहना चाहूंगा उस शब्द को कायर में बदल दें. कायर कहता है स्रोत नहीं. लैंगर के मुताबकि, आपका क्या मतलब है 'एक स्रोत कहता है'? उनके पास या तो किसी के साथ काम करने का तरीका है. वे आकर इसे आपके सामने नहीं कहेंगे, या वे सिर्फ अपने एजेंडे के लिए चीजें लीक कर रहे हैं.
2018 में बने थे कोच
जस्टिन लैंगर को 2018 मई में ऑस्ट्रेलिया का कोच नियुक्त किया गया था. उनके कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज में 4-0 से हराया. उससे पहले उनके रहते 2019 में इंग्लैंड की धरती पर एशेज सीरीज ड्रॉ रही. इतना ही नहीं साल 2021 में लैंगर के कार्यकाल में ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 विश्व कप जीता था. वह कहते हैं मेरे लिए सबसे मु्श्किल बात थी मुझे फीडबैक मिला और मैंने इसके बारे में कुछ किया. हम विश्व कप जीते. हमने एशेज जीती. हम दुनिया में नंबर एक थे. अभी मुझे बर्खास्त कर दिया गया है यह मेरे लिए सबसे मुश्किल चीज है.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: टी20 सीरीज में नहीं मिला मौका, अब क्या धवन की कप्तानी में संजू सैमसन को मिलेगा चांस