IND vs SA T20: साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर होने के बाद कुलदीप यादव का बड़ा बयान, भारतीय टीम के लिए कही ये बात
कुलदीप यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचौं की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इस दिग्गज स्पिनर ने अब बड़ा बयान दिया है.
Kuldeep Yadav: चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, इस सीरीज के लिए कुलदीप यादव का चयन किया गया था. लेकिन दिल्ली में होने वाले पहले टी20 मैच से पहले कुलदीप यादव चोटिल हो गए. अब इस स्पिनर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टीम से बाहर होने पर निराश हैं लेकिन जल्दी ही एक मजबूती से वापसी करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं हर तरह से टीम का समर्थन कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ी अपना सौ फीसदी देंगे.
साउथ अफ्रीका सीरीज में ऋषभ पंत होंगे कप्तान
गौरतलब है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जबकि अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है. दरअसल, इस सीरीज के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. लेकिन केएल राहुल के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, हार्दिक पांड्या उप कप्तान की भूमिका में होंगे.
हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के उप कप्तान बने
इससे पहले हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने इस सीजन खिताब अपने नाम किया. गौरतलब है कि IPL में गुजरात टाइटंस का यह पहला सीजन था. हार्दिक पांड्या ने इस सीजन कप्तानी के अलावा बैट और बॉल दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. गुजरात टाइटंस लीग स्टेज में 20 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. हार्दिक पांड्या ने इस सीजन 15 मैचों में 458 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA T20 Score Live: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर किया फील्डिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन