आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. मोहाली टेस्ट में उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव को पछाड़ कर यह उपलब्धि हासिल की. इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट के टॉप-10 गेंदबाजों में भी शामिल हो गए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट के 9वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मोहाली टेस्ट में हासिल हुए इस खास मुकाम के बाद अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. इसमें अश्विन ने लिखा है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इस मुकाम तक पहुंचेंगे.


अश्विन ने लिखा, '28 साल पहले, मैं महान क्रिकेटर कपिल देव के विकटों के वर्ल्ड रिकॉर्ड का जश्न मना रहा था. मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि मैं एक ऑफ स्पिनर बनूंगा, देश के लिए खेलूंगा और यहां महान क्रिकेटर के विकटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दूंगा. मैं बहुत खुश हूं और इस खेल ने मुझे जो कुछ दिया है, उसके लिये शुक्रगुजार भी.'






ये हैं टेस्ट क्रिकेट के टॉप-10 गेंदबाज
1. मुथैया मुरलीधरन: 800 विकेट
2. शेन वॉर्न: 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन: 640 विकेट
4. अनिल कुंबले: 619 विकेट
5. ग्लेन मैक्ग्रा: 563 विकेट
6. स्टुअर्ट ब्रॉड: 537 विकेट
7. कर्टनी वॉल्स: 519 विकेट
8. डेल स्टेन: 439 विकेट
9. आर अश्विन: 436 विकेट
10. कपिल देव: 434 विकेट


यह भी पढ़ें..


रविंद्र जडेजा से हारा श्रीलंका, भारत ने तीन दिनों में ही जीता मोहाली टेस्ट; जडेजा ने 175 रन के बाद 9 विकेट भी चटकाए


मिताली ने की सचिन और जावेद मियांदाद की बराबरी, छह वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं