क्रिस गेल और लियाम प्लंकट के बाद इस ऑलराउंडर ने भी लंका प्रीमियर लीग से वापस लिया नाम
26 नवंबर से शुरू होने वाली लीग के पहले मैच में टस्कर्स का सामना कोलंबो किंग्स से होगा. इस लीग में कार्तिक त्यागी के अलावा भारत के इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी भी हिस्सा ले रहे हैं.
![क्रिस गेल और लियाम प्लंकट के बाद इस ऑलराउंडर ने भी लंका प्रीमियर लीग से वापस लिया नाम After Chris Gayle and Liam Plunkett, this opener also withdrew from Lanka Premier League क्रिस गेल और लियाम प्लंकट के बाद इस ऑलराउंडर ने भी लंका प्रीमियर लीग से वापस लिया नाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/20221104/ravi-bopara.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और लियाम प्लंकट के बाद इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रवि बोपारा ने भी लंका प्रीमियर लीग (एलीपीएल) से नाम वापस ले लिया है. रवि बोपारा 26 नवंबर से शुरू होने वाली लीग में जाफना स्टालियोंस टीम के लिए खेलने वाले थे. एलपीएल के आधिकारिक ट्विटर पर लिखा गया है, "आधिकारिक ऐलान इंग्लैंड के क्रिकेटर रवि बोपारा (जफाना स्टालियोंस) ने लंका प्रीमियर लीग से नाम वापस ले लिया है."
वहीं हाल ही में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से नाम वापस लेने वाले भारत के सुदीप त्यागी एलपीएल के लिए हमबनटोटा पहुंच गए हैं. वह इस समय क्वारंटीन में हैं. त्यागी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "हमबनटोटा में क्वारंटीन. एलपीएल 2020." त्यागी ने भारतीय टीम के लिए चार वनडे और एक टी-20 मैच खेला है. उन्होंने बीते मंगलवार को अपने संन्यास की घोषणा की थी.
गौरतलब है कि 26 नवंबर से शुरू होने वाली लीग के पहले मैच में टस्कर्स का सामना कोलंबो किंग्स से होगा. इस लीग में कार्तिक त्यागी के अलावा भारत के इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी भी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, नुवान प्रदीप भी एलपीएल में खेलेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)