नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में हर खिलाड़ी का यह सपना होता है कि संन्यास के बाद भी वे क्रिकेट से जुड़े रहें. ऐसा होता भी है, संन्यास के बाद आमतौर पर देखा जाता है कि खिलाड़ी क्रिकेट में कोच, कमेंट्री या फिर टीम स्टाफ के तौर अपनी नई पारी की शुरुआत करते हैं लेकिन दुनिया में कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने  क्रिकेट को छोड़ने के बाद अलग क्षेत्र में अपना हाथ आजमाया और कामयाब भी हुए.


ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं साउथ अफ्रीका के बोएटा डिपेनार, जिन्होंने संन्यास के बाद एविएशन में नई पारी की शुरुआत की और आज वो एक सफल पायलट बन चुके हैं. जी हां, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का यह पूर्व ओपनर बल्लेबाज एक एयरपोर्ट कमर्शियल हेलिकॉप्टर का पायलट है.


डिपेनार साउथ अफ्रीका के लिए 38 टेस्ट, 107 वनडे और एक टी-20 मैच खेल चुके हैं. साल 1999 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले डिपेनार ने टेस्ट क्रिकेट में 30.14 की औसत से 1718 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल हैं, जबकि वनडे में डिपेनार ने 42.23 की औसत से 3421 रन बनाए जिसमें उन्होंने 4 शतक और 26 अर्द्धशतक ठोके हैं. टेस्ट क्रिकेट में डिपेनार का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 177 रन का है जबकि वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 125 रनों का है. डिपेनार ने साल 2007 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया.


आपको बता दें कि डिपेनार उस ऐतिहासिक वनडे मैच का भी हिस्सा रह चुके हैं जो साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 434 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था लेकिन साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए उस मैच को एक विकेट से जीत लिया. हालांकि डिपेनार उस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए.