Video: आईपीएल जीतते CSK कोच ड्वेन ब्रावो और किरोन पोलार्ड के बीच छिड़ी मजेदार जंग, देखिए वीडियो
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच किरोन पोलार्ड के बीच का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें ब्रावो जमकर पोलार्ड का मजाक उड़ा रहे.
![Video: आईपीएल जीतते CSK कोच ड्वेन ब्रावो और किरोन पोलार्ड के बीच छिड़ी मजेदार जंग, देखिए वीडियो After CSK Won IPL 2023 Trophy Dwayne Bravo And Kieron Pollard engage in hilarious banter Watch Video Video: आईपीएल जीतते CSK कोच ड्वेन ब्रावो और किरोन पोलार्ड के बीच छिड़ी मजेदार जंग, देखिए वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/44ed61424a90868e8ae01acfcb853b081685670618922582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dwayne Bravo and Kieron Pollard: आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 5 विकेट से मात देने के साथ ट्रॉफी को अपने नाम किया. आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है. इसी के बाद अब चेन्नई संयुक्त तौर पर सर्वाधिक बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के बराबर पहुंच गई है. इसी को लेकर अब चेन्नई टीम के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो अपने और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच किरोन पोलार्ड के बीच एक मजेदार जंग का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है
ड्वेन ब्रावो जिन्होंने बतौर बॉलिंग कोच चेन्नई के लिए इस सीजन अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपने जिगरी दोस्त का मजाक उड़ाते हुए कहा कि किसने सबसे ज्यादा अब ट्रॉफी जीती हैं. इसी को लेकर दोनों के बीच में जबरदस्त जंग देखने को मिलती है.
चेन्नई सुपर किंग्स के 5वीं बार आईपीएल विजेता बनने के बाद ब्रावो ने पोलार्ड से कहा कि टी20 फॉर्मेट में असली चैंपियन वही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में ब्रावो ने कहा पोलार्ड से कहा कि आईपीएल की सबसे सफल टीम अब चेन्नई सुपर किंग्स है. इसके जवाब में पोलार्ड ने कहा कि ऐसा नहीं है उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने भी 5 बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है.
View this post on Instagram
ड्वेन ब्रावो ने जीती यह रोमांचक जंग
ब्रावो ने इसके बाद पोलार्ड से कहा कि उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उसने ज्यादा ट्रॉफी को अपने नाम किया है. ब्रावो ने कहा कि वह अब तक 17 टी20 टूर्नामेंट ट्रॉफी जीत चुके हैं. जबकि इसके मुकाबले पोलार्ड फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट में 15 बार ही ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुए हैं. अब दोनों के बीच इस मजेदार जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें...
WTC Final: ईशान किशन ने दिखाया है शानदार फॉर्म, टीम इंडिया के लिए साबित होंगे एक्स फैक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)