Asia Cup 2022: एशिया कप जीतने के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का बयान, कहा- चेन्नई सुपर किंग्स से मिली जीत की प्रेरणा
एशिया कप 2022 जीतने के बाद दासुन शनाका ने कहा कि उन्हें CSK से जीत की प्रेरणा मिली. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सभी खिलाड़ियों को खुद पर भरोसा था, इस वजह से हमारी टीम एशिया कप 2022 जीतन में सफल रही.

Dasun Shanaka On CSK: श्रीलंका ने एशिया कप 2022 का खिताब जीत लिया है. एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया. इस मैच से पहले ऐसा माना जा रहा था कि टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा भारी रहेगा. दरअसल, एशिया कप 2022 में रनों का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा कामयाबी मिली थी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में श्रीलंका ने इस सिलसिले को तोड़ दिया. एशिया कप फाइनल मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन इसके बावजूद श्रीलंकाई टीम रनों का बचाव करने में सफल रही.
चेन्नई सुपर किंग्स से जीत की प्रेरणा मिली- दासुन शनाका
वहीं, एशिया कप 2022 का खिताब जीतने के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने बड़ा बयान दिया. दरअसल, उन्होंने कहा कि इस जीत की प्रेरणा आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स से मिली. दासुन शनाका कहते हैं कि आईपीएल 2021 के फाइनल मैच में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद रनों का बचाव कर चैंपियन बनी थी. इस वजह से उन्हें भरोसा था कि हमारी टीम भी पहले बल्लेबाजी करने के बाद रनों का बचाव कर मैच जीत सकती है. साथ ही दासुन शनाका ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को खुद पर भरोसा था, इस वजह से हमारी टीम एशिया कप 2022 जीतन में सफल रही.
श्रीलंका छठी बार बना एशिया कप चैंपियन
एशिया कप 2022 में श्रीलंका के प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा था. एशिया कप 2022 के पहले मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को बुरी तरह हराया था, लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने क्रिकेट दिग्गजों को चौंकाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में श्रीलंका ने अपने सारे मुकाबले जीते. श्रीलंका ने एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान को हराया. वहीं, पाकिस्तान को फाइनल मैच में 23 रनों से हराकर छठी बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

