ODI वर्ल्ड कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज को हराने के बाद सिकंदर रज़ा बोले- भारत जाने की भूख ने इस मैच में जीत दिलाई
Zimbabwe vs West Indies: 2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड में जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को 35 रनों से हरा दिया. जिम्बाब्वे की इस जीत के हीरो रहे सिकंदर रज़ा.
Sikandar Raza Statement In Hindi: आईसीसी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच में जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. इस हार के बाद अब वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. जिम्बाब्वे की इस जीत के हीरो रहे सिकंदर रजा ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 68 रन और 2 विकेट लेने के बाद सिकंदर रजा ने टीम प्लान के बारे में बात करते हुए कहा, "मैंने टीम के लड़कों से कहा था बहादुरी के साथ लड़ते रहो. अगर हम ऐसा करेंगे तो बाकी का काम हमारी स्किल्स कर देंगी. हम दुनिया की सबसे अच्छी टीम बनने से कुछ कदम दूर हैं."
उन्होंने आगे कहा, "हमारी गेंदबाजी शानदार है. फिर भी मुझे लगा था कि हमने 20 से 30 रन कम बनाए. लेकिन हमारी भारत जाने की जो भूख है, उसने इन कम रनों की भरपाई कर दी. मुझे नहीं लगता कि हम सिर्फ अपने स्किल्स से जीत सकते थे. दर्शकों ने भी एक बड़ी भूमिका निभाई है."
वर्ल्ड कप क्वालीफायर के 13वें मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले खेलने के बाद 49.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 268 रन बनाए थे. इसके जवाब में दो बार की वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज 44.4 ओवर में सिर्फ 233 रनों पर ही ढेर हो गई. इस तरह जिम्बाब्वे ने 35 रनों से मैच जीत लिया.
प्वाइंट्स टेबल का ताज़ा हाल
बता दें कि क्वालीफायर राउंड में 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज ने सुपर-6 के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं ग्रुप बी से अभी कोई भी टीम सुपर-6 में नहीं पहुंची है. हालांकि, श्रीलंका, ओमान और स्कॉटलैंड के सुपर-6 में जाने के सबसे ज्यादा चांस हैं.
टॉप-2 टीमें करेंगे मेन इवेंट में क्वालीफाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप 10 टीमों के बीच खेला जाएगा. इसके लिए आठ टीमें सीधे तौर पर क्वालीफाई हो चुकी हैं. वहीं अंतिम दो टीमें क्वालीफाइंग राउंड से पहुंचेंगी.