Video: 'मैं भी छक्का मार दूंगा', दूसरे वनडे में अक्षर पटेल ने तूफानी पारी से दिलाई जीत, मैच के बाद सिराज ने लूटी महफिल
मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने कहा कि जिस तरह से अक्षर पटेल छक्का लगा रहे थे, मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं भी आसानी से छक्के लगा सकता हूं. हालांकि, मैंने वहां समझदारी से काम लिया.
Mohammad Siraj On BCCI TV: भारत ने दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हरा दिया. हालांकि, मैच के दौरान ज्यादातर समय वेस्टइंडीज टीम का पलड़ा भारी रहा. हालांकि, अंत में भारतीय टीम ने रोमांचक मैच में जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज के 312 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पारी को संभाल लिया. भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी, उस वक्त क्रीज पर अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) थे. दोनों खिलाड़ियों ने 2 गेंद बाकी रहते भारतीय टीम को जीत दिला दी.
'मैं भी छक्का मार सकता हूं'
वहीं, इस मैच में जीत के बाद मोहम्मद सिराज ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि अक्षर पटेल को देखकर लग रहा था कि जैसे वो बात कर रहा था, उस वक्त अलग ही फीलिंग आ रही थी. उस वक्त मुझे भी ऐसा फील हो रहा था कि मैं भी छक्का मार सकता हूं, लेकिन समझदारी इसी में थी कि सिंगल लेकर अक्षर पटेल को स्ट्राइक दिया जाए. वहीं, भारतीय टीम की इस रोमांचक जीत में आवेश खान का भी अहम योगदान रहा. आवेश खान ने बेहद अहम मौके पर 2 शानदार चौके लगाए.
Reactions from the dugout and change room as @akshar2026 sealed the ODI series in style 😎👏#TeamIndia #WIvIND pic.twitter.com/ZB8B6CMEbP
— BCCI (@BCCI) July 25, 2022
आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 8 रन बनाने थे
वेस्टइंडीज पर जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बीसीसीआई टीवी (BCCI TV) से कहा कि वह लगातार अक्षर पटेल (Axar Patel) से बात कर रहे थे. दोनों खिलाड़ी लगातार इस बात को लेकर रणनाीति बना रहे थे कि कैसे टार्गेट को हासिल किया जाए. वहीं, आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 8 रन बनाने थे. अक्षर पटेल ने ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. इस तरह भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया. हालांकि, इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना बाकी है.
ये भी पढ़ें-
क्रिकेट के बिजी शेड्यूल से परेशान हैं दिग्गज खिलाड़ी! जोस बटलर के बाद क्विंटन डिकॉक ने भी जताई चिंता