Cyber Attack: आईपीएल टीमों पर साइबर अटैक, दिल्ली कैपिटल्स के बाद इस फ्रेंचाइजी का ट्विटर अकाउंट हैक
Indian Premier League: आईपीएल से जुड़ी फ्रेंचाइजियों के साथ कुछ अजीबोगरीब घटनाएं सामने आ रही हैं. सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ. इसके बाद एक और फ्रेंचाइज इसका शिकार बन गई.
Rajasthan Royals Twitter Account Hacked: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो बड़ी फ्रेंचाइजियों के लिए कल का दिन बेहद चिंताजनक रहा. सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) का ट्विटर अकाउंट साइबर अटैक का शिकार हुआ और उसके कुछ ही घंटों बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया. दोनों टीमों के अकाउंट से संदिग्ध और भ्रामक ट्वीट किए गए, जिससे फैंस में हड़कंप मच गया.
राजस्थान रॉयल्स का अकाउंट हैक
दिल्ली कैपिटल्स का अकाउंट हैक होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी कुछ संदिग्ध लिंक शेयर किए गए, जो "रेडियम" नामक क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म से जुड़े बताए जा रहे हैं. यह वही लिंक था जो पहले दिल्ली कैपिटल्स के अकाउंट से भी शेयर किया गया था. यह घटना दोनों फ्रैंचाइजी पर एक जैसे साइबर अटैक की ओर इशारा करती है, जिसमें फैंस को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही थी
राजस्थान रॉयल्स के अकाउंट से एक और संदिग्ध ट्वीट पोस्ट किया गया, जिसमें क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े अपकमिंग ट्वीट की घोषणा की गई थी. इस ट्वीट ने तुरंत प्रशंसकों को यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया कि टीम का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. सोशल मीडिया पर फैंस ने पूरे प्रकरण पर चिंता व्यक्त की है और उम्मीद है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी जल्द ही अपने अकाउंट को फिर से सुरक्षित कर लेंगी.
साइबर सुरक्षा पर सवाल
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के अकाउंट हैक होने से आईपीएल टीमों की साइबर सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. इन टीमों के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हैं, ऐसे में हैकिंग जैसी घटनाएं न सिर्फ टीमों की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं, बल्कि फैंस के डेटा के लिए भी खतरा पैदा कर सकती हैं. अब देखना यह है कि फ्रेंचाइजी इस स्थिति से कैसे निपटती हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए क्या कदम उठाती हैं.
यह भी पढ़ें: