Nuwan Thushara Injury: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई, शनिवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ से पहले श्रीलंका दो बड़े झटके लग गए. पहले टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ दुष्मंथा चमीरा बाहर हुए थे. अब दूसरे तेज़ गेंदबाज़ नुवान तुषारा भी बाहर हो गए हैं. तुषारा को अभ्यास के दौरान चोट लगी, जिसके चलते उन्हें भी बाहर होना पड़ा. नुवान के चोट लगने की जानकारी टीम मैनेजर महिंदा हलंगोदा ने दी. 


टीम मैनेजर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया कि नुवान तुषारा बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है. हालांकि वह दाएं हाथ के गेंदबाज़ी करते हैं, लेकिन चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. टीम मैनेजर ने बताया कि बुधवार की रात में फील्डिंग अभ्यास के दौरान नुवान तुषारा को चोट लगी थी. इससे पहले बाहर हुए दुष्मंथा चमीरा की जगह श्रीलंका ने असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया है. 






श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया पर भी नुवान के चोटिल होने की जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि फील्डिंग अभ्यास के दौरान उनके लेफ्ट हैंड के अंगूठे में चोट लगी. मेडिकल रिपोर्ट में बताया कि उनका अगूठा फ्रैक्टचर हो गया है. बता दें कि दोनों ही गेंदबाज़ टी20 सीरीज़ से बाहर हुए हैं. तुषारा की जगह दिलशान मदुशंका को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है.


टी20 के बाद खेली जाएगी वनडे सीरीज़


गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच टी20 के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेली जाएगी. पहले टी20 सीरीज़ होगी, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी. टी20 सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा. टी20 सीरीज़ के तीनों ही मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. 


फिर 02 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत होगी. वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच 04 अगस्त, रविवार को खेला जाएगा और फिर सीरीज़ का आखिरी मैच 07 अगस्त, बुधवार को होगा. वनडे सीरीज़ के तीनों ही मैच कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. 


 


ये भी पढ़ें...


Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह की चमक सकती है किस्मत, टेस्ट टीम में शामिल करने पर हो रहा है विचार, लेकिन...