England Vs Australia T20I: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद एक महिला फैन के साथ 5 लोगों ने 'बदतमीजी' की. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने महिला के साथ हुई इस घटना को भयानक बताया. तो आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला. 


दरअसल, यह घटना सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले के बाद हुई. सीरीज का दूसरा मैच कार्डिफ में खेला गया. इस मैच को देखने के बाद राजवी ग्लासब्रुक नाम की एक महिला फैन वापस लौट रही थी, तभी न्यूपोर्ट स्टेशन पर पांच लोगों ने उनके साथ यौन उत्पीड़न और नस्लीय दुर्व्यवहार किया. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला फैन को गाली देने वाले लोग भी मैच देखने पहुंचे थे. मैच खत्म होने के बाद पांचों लोगों ने उस महिला फैन का पीछा किया. जब उस फैन ने कहा कि वह उनके खिलाफ रिपोर्ट कर देगी, तो उन लोगों ने और ज्यादा गाली देना शुरू कर दी. 


घटना के बारे में बात करते हुए महिला फैन ने टेलीग्राफ स्पोर्ट को बताया, "प्लेटफार्म पर ट्रेन में चढ़ने से पहले ही यह साफ हो गया था कि उनका व्यवहार घटिया था. जैसी ही मैं ट्रेन में चढ़ी हंगामा शुरू हो गया था. भाषा और छेड़छाड़ कुछ हद तक घृणित और यौन हिंसात्मक थी. उनमें से एक शख्स ने एक पूरी भरी हुई गाड़ी में एक जगह पर लिंक्स कैन को आग लगा दी."


इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने की निंदा


बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना की निंदा की. बोर्ड की तरफ से कहा गया, "हम इस मैच से घर लौटते वक्त राजवी के साथ हुए दुर्व्यवहार से स्तब्ध हैं और हम आग्रह करेंगे कि जिसने भी यह देखा हो या जिसके पास कोई जानकारी हो, वह पुलिस से संपर्क करे. ग्लैमरगन क्रिकेट ने राजवी से संपर्क किया है और हमें उम्मीद है कि अपराधियों की पहचान की जा सकेगी."


 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN: चेन्नई पहुंचे बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी, कड़े सुरक्षा-इंतजाम के बीच ये प्रोटोकॉल लागू