T20 World Cup 2022: बांग्लादेश से मैच जीत बदले कप्तान बाबर आज़म के सुर, बोले- अब सेमीफाइनल का इंतज़ार...
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने अपना रिएक्शन दिया. आइए जानते हैं क्या कुछ बोले बाबर आज़म.
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. 2022 के टी20 विश्व कप में न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इन टीमों में पाकिस्तान टीम बड़े ही अनोखे ढंग से सेमीफाइनल में पहुंची है. पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-12 का आखिरी मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने रिएक्शन देते हुए कहा कि अब सेमीफाइनल का इंतज़ार है.
मैच खत्म होने के बाद कप्तान बाबर आज़म ने बात करते हुए कहा, “यह एक टीम का खेल है. क्रिकेट एक मज़ेदार खेल है. जिस तरह मेरी पूरी टीम ने सारे मैच खेले, मैं उनकी सरहाना करता हूं. पिच बैटिंग करने के लिए आसान नहीं थी. मैंने और रिज़वान ने लंबा खेलने का फैसला किया था, लेकिन दुर्भाग्य से यह काम नहीं कर सका. हारिस ने आक्रामकता दिखाई. उसे खेलते हुए देखकर अच्छा लगा. अब सेमीफाइनल का इंतज़ार है. हम सभी खेलने के लिए उत्साहित हैं.”
अफ्रीका की हार से साफ हुआ रास्ता
पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल से लगभग बाहर हो चुकी थी. लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका की हार पाकिस्तान को बड़ा फायदा पहुंचा गई. अगर अफ्रीका ये मैच जीत जाती, तो सीधा सेमीफाइनल में पहुंच जाती. एक तरफ साउथ अफ्रीका ने मैच गवाया. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर 6 प्वाइंट्स हासिल किए और सेमीफाइनल का टिकट कटवा लिया.
अच्छी नहीं हुई थी शुरुआत
गौरतलब है इस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब हुई थी. टीम ने अपना पहला मैच भारत के खिलाफ गवाया. इसके बाद ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप से लगभग बाहर कर दिया था. हालांकि, लगातार दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम ने लगातार तीनों मैचों में जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें...