IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट रद्द होने के बाद James Anderson ने शेयर की खाली स्टेडियम की फोटो, लिखा भावुक मैसेज
IND vs ENG 5th Test: कोरोना के खतरे के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पांचवा टेस्ट रद्द कर दिया गया. इसे लेकर इंग्लैंड के दिग्गज लगातार सवाल उठा रहे हैं.
![IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट रद्द होने के बाद James Anderson ने शेयर की खाली स्टेडियम की फोटो, लिखा भावुक मैसेज After fifth Test Cancelled James Anderson shared the photo of the empty stadium wrote emotional message IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट रद्द होने के बाद James Anderson ने शेयर की खाली स्टेडियम की फोटो, लिखा भावुक मैसेज](https://wcstatic.abplive.in/en/prod/wp-content/uploads/2018/09/Or7cHrFu9t.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
James Anderson on 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर (Manchester) में खेला जाने वाला पांचवा टेस्ट रद्द होने के बाद लगातार इंग्लैंड के दिग्गज और खिलाड़ी इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. अब इस फैसले को लेकर इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक मैसेज के साथ खाली स्टेडियम की तस्वीर शेयर की है. एंडरसन इस बात से ‘निराश’ हैं कि उनके घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) में भारत के खिलाफ खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट रद्द कर दिया गया, जिससे रोमांचक श्रृंखला का अंत समय से पहले हो गया.
क्या बोले जेम्स एंडरसन
एंडरसन ने अपने इंस्टाग्राम पर खाली मैदान की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि यह सीरीज बेहतर तरीके से खत्म होनी चाहिए थी. 39 वर्षीय गेंदबाज इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि उन्हें अपने घरेलू मैदान पर एक और टेस्ट मैच खेलने को मिलेगा या नहीं. एंडरसन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘ इस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अंत होना शर्मनाक है. मैं लंकाशर क्रिकेट में हर किसी के अलावा इस श्रृंखला के सही अंजाम को देखने के लिए टिकटों, ट्रेनों, होटलों के लिए भुगतान करने वाले प्रशंसकों के लिए निराश हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि यह किसी समय फिर से खेला जाएगा. मैं आशा करता हूं कि मुझे अपने घरेलू मैदान पर एक और अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने को मिलेगा, जिससे मुझे काफी लगाव है.’’
View this post on Instagram
सीरीज में शानदार फॉर्म में रहे एंडरसन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में रहे. उन्होंने इस सीरीज के चार मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट हासिल किए. भारतीय कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साथ मैदान पर हुई नोकझोंक को लेकर भी एंडरसन काफी चर्चाओं में रहे. एंडरसन ने 166 टेस्ट में 632 विकेट लिए हैं और वह इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार हैं.
क्यों रद्द हुआ था पांचवा टेस्ट?
भारतीय खेमे के सहायक फिजियो के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद टीम के खिलाड़ी मानसिक रूप से मैदान पर उतरने के लिए तैयार नहीं थे. कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेटरों ने खेलने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें डर था कि अगर वे कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये जाते हैं, तो उन्हें 10 दिनों तक इंग्लैंड में आइसोलेशन में रहना होगा. टेस्ट मैच के रद्द होने के एक दिन बाद भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दुबई रवाना हो गए.
यह भी पढ़ेंः
IND vs ENG: जानिए मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद अब कैसे निकलेगा सीरीज़ का रिज़ल्ट?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)