T20 World Cup: नामीबिया की जीत पर आया भारतीय दिग्गजों का रिएक्शन, सचिन तेंदुलकर बोले- 'नाम याद रखना..'
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत बड़े ही अनोखे अंदाज़ में हुई. पहले ही मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से करारी मात दी. इसके बाद कई दिग्गजों ने इस जीत को लेकर रिएक्शन दिए.
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की शुरुआत हो चुकी है. इसमें पहला मैच एशिया कप 2022 विजेता श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया था. इस मैच में नामीबिया ने एशिया कप विजेता श्रीलंका को 55 रनों से करारी मात दी. मैच से पहले श्रीलंका को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन नामीबिया ने इस मैच को जीत कर बता दिया कि क्रिकेट में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता. नामीबिया की इस जीत के बाद पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हैरान हो गया. इसके बाद कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने नामीबिया की इस जीत पर रिएक्शन दिए.
सचिन से लेकर कई दिग्गजों के आए रिएक्शन
सचिन तेंदुलकर ने नामीबिया की इस जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा, “नामीबिया ने आज क्रिकेट की दुनिया को बता दिया.. ‘नाम’ याद रखना.”
Namibia 🇳🇦 has told the cricketing world today… “Nam” yaad rakhna! 👏🏻
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 16, 2022
इसके बाद पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, “नामीबिया- ‘नाम तो सुना ही होगा.’ श्रीलंका को हराने के लिए नामीबिया का कमाल का प्रयास.”
Namibia- “Naam toh suna hi hoga”.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 16, 2022
Great effort by Namibia to beat Sri Lanka. #T20WorldCup
इसके अलाव अपने फनी ट्वीट्स के लिए मशहूर वसीम ज़ाफर ने एक फनी वीडियो शेयर करते हुए नामीबिया की तारीफ की. इसके अलावा इराफ पठान ने भी चौंकने वाले रिएक्शन देते हुए एक ट्वीट किया.
Take a bow Namibia 🙌🏽👏🏽 #SLvsNAM #T20WorldCup pic.twitter.com/y8jySVWghZ
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 16, 2022
Namibia 😲👏 #SRIvsNAM
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 16, 2022
न सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तानी एक्टर फरहान सईद ने नामीबिया की जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा, “उलटफेर के साथ शुरुआत करते हुए, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप कितना दिलचस्प होगा. आप क्रिकेट से प्यार करने लगेंगे. पूरा खेल ही बदल दिया.
Starting with an upset, couldn’t say more about how interesting this World Cup would be . You gotta love t20 cricket , just changed the game entirely !
— Farhan Saeed (@farhan_saeed) October 16, 2022
Well played #Namibia #T20WorldCup2022 #T20WC2022
मैच में क्या रहा हाल
इस मैच श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी नामीबिया टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें जान फ्राइलिंक ने 28 गेंदों पर 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 19 ओवर में 108 रनों पर सिमट गई.
ये भी पढ़ें...
SL vs NAM: नामीबिया के बेन शिकोंगो ने घातक गेंदबाजी से 2 गेंदों में लिए 2 विकेट, देखें वीडियो