T20 World Cup:  टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की शुरुआत हो चुकी है. इसमें पहला मैच एशिया कप 2022 विजेता श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया था. इस मैच में नामीबिया ने एशिया कप विजेता श्रीलंका को 55 रनों से करारी मात दी. मैच से पहले श्रीलंका को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन नामीबिया ने इस मैच को जीत कर बता दिया कि क्रिकेट में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता. नामीबिया की इस जीत के बाद पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हैरान हो गया. इसके बाद कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने नामीबिया की इस जीत पर रिएक्शन दिए.


सचिन से लेकर कई दिग्गजों के आए रिएक्शन


सचिन तेंदुलकर ने नामीबिया की इस जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा, “नामीबिया ने आज क्रिकेट की दुनिया को बता दिया.. ‘नाम’ याद रखना.”






इसके बाद पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, “नामीबिया- ‘नाम तो सुना ही होगा.’ श्रीलंका को हराने के लिए नामीबिया का कमाल का प्रयास.”






इसके अलाव अपने फनी ट्वीट्स के लिए मशहूर वसीम ज़ाफर ने एक फनी वीडियो शेयर करते हुए नामीबिया की तारीफ की. इसके अलावा इराफ पठान ने भी चौंकने वाले रिएक्शन देते हुए एक ट्वीट किया.










न सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तानी एक्टर फरहान सईद ने नामीबिया की जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा, “उलटफेर के साथ शुरुआत करते हुए, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप कितना दिलचस्प होगा. आप क्रिकेट से प्यार करने लगेंगे. पूरा खेल ही बदल दिया.






मैच में क्या रहा हाल


इस मैच श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी नामीबिया टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें जान फ्राइलिंक ने 28 गेंदों पर 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 19 ओवर में 108 रनों पर सिमट गई.


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup: UAE के 16 साल के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, मोहम्मद आमिर को पीछे छोड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड


SL vs NAM: नामीबिया के बेन शिकोंगो ने घातक गेंदबाजी से 2 गेंदों में लिए 2 विकेट, देखें वीडियो