एक ओवर में 6 छक्के खाने के बाद Wahab Riaz ने की Iftikhar Ahmed की तारीफ, जानिए क्या कहा
Quetta vs Peshawar: इफ्तिखार अहमद से एक ओवर में 6 छक्के खाने के बाद वहाब रियाज़ ने उनकी बैटिंग की जमकर तारीफ की.
Wahab Riaz on Iftikhar Ahmed's Batting: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने वहाब रियाज़ (Wahab Riaz) के एक ओवर में 6 छक्के जड़ इतिहास रच दिया. इफ्तिखार अहमद ने पीएसएल से पहले क्वेटा और पेशावर के बीच खेले गए एक्जीबीशन मैच में यह कारनामा किया. इफ्तिखार ने क्वेटा की और से खेलते हुए पहली पारी के आखिरी ओवर में वहाव रियाज़ को आड़े हाथों लिया और लगातार 6 छक्के जड़ दिए. इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बराबरी की. युवराज ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में इंग्लिश गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्राड पर लगातार छह छक्के लगाए थे.
छक्के खाने के बाद की इफ्तिखार की तारीफ
वहाब रियाज़ ने इफ्तिखार अहमद से एक ओवर में 6 छक्के खाने के बाद उनकी जमकर तारीफ की. वहाब ने इस बारे में एक ट्वीट कर लिखा, “इफ्तिखार द्वारा शानदार बल्लेबाज़ का प्रदर्शन. अविश्वसनीय शॉट्स और उन्होंने जो कमांड दिखाया है वह अद्भुत था. मैं निराश हूं लेकिन तुम्हारे लिए खुश हूं ब्रदर. जारी रखो!” इफ्तिखार अहमद ने लगातार 6 छक्कों की मदद से 50 गेंदों में 94* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
महंगे रहे वहाब रियाज़
इस मैच वहाब रिजाज लगातार 6 छक्के खाने के बाद महंगे गेंदबाज़ साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवरों में 47 रन खर्च किए. इसमें उन्होंने अपने आखिरी ओवर में ही 36 रन लुटा दिए थे. हालांकि वहाब ने इस मैच में 3 विकेट भी झटके थे.
Wonderful display of batting by @IftiAhmed221. Unbelievable shots and the command he has shown was amazing. I’m disappointed but happy for you brother. Keep going!
— Wahab Riaz (@WahabViki) February 5, 2023
मैच हारी पेशावर ज़ल्मी
इस मैच में पेशावर ज़ल्मी को शिकस्त झेलनी पड़ी. सरफारज़ अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ने इस मैच को अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए क्वेटा ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी पेशावर ज़ल्मी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी. गौरतलब है कि पेशावर को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी और वहाब रियाज़ स्ट्राइक पर मौजूद थे, लेकिन नसीम शाह ने उन्हें बाउंड्री लगाने से पूरी तरह से रोक लिया था.
ये भी पढ़ें...