IND vs NZ: क्या दोहरा शतक Ishan Kishan के लिए बना काल? देखें आंकड़े दे रहे हैं गवाही
IND vs NZ 3rd T20I: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ ईशान किशन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ईशान अपने दोहरे शतक के बाद फ्लॉप दिखाई दिए हैं.
![IND vs NZ: क्या दोहरा शतक Ishan Kishan के लिए बना काल? देखें आंकड़े दे रहे हैं गवाही After his double hundred against Bangladesh Ishan Kishan looked totally flop in international cricket he score 1 run in IND vs NZ 3rd T20I IND vs NZ: क्या दोहरा शतक Ishan Kishan के लिए बना काल? देखें आंकड़े दे रहे हैं गवाही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/01/066289073cad01f3be0989724b9ec8261675261375848582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ishan Kishan After Double hundred: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) इस साल 2023 में फीके दिखाई दिए हैं. उन्होंने 10 दिसंबर, 2022 को दोहरा शतक लगाकर ऐतिहासिक पारी खेली थी. हालांकि अपने दोहरे शतक के बाद ईशान पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. इन दिनों न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में ईशान का बल्ला खामोश दिखाई दिया है. उन्होंने इस सीरीज़ में महज़ 8 की औसत और 60 के स्ट्राइक रेट से कुल 24 रन बनाए हैं.
क्या ईशान के लिए काल बना उनका दोहरा शतक?
ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में दोहरा शतक लगाया था. अपने इस दोहरे शतक के बाद ईशान ने कुल 3 वनडे मैच और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन सभी मैचों में ईशान के बल्ले से कोई अर्धशतक तक नहीं निकला है. इन मैचों में उनका हाई स्कोर 37 रनों का रहा है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बनाया था. ऐसे में उनके आंकड़े देख यही कहा जा सकता है कि दोहरा शतक उनके लिए ज़्यादा फायदेमंद साबित नहीं हुआ है.
दोहरे शतक के बाद ईशान किशन की इंटरनेशनल पारियां
- श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल 3 जनवरी- 37 रन.
- श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 इंटरनेशनल 5 जनवरी- 2 रन.
- श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी20 इंटरनेशनल 7 जनवरी- 1 रन.
- न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच 18 जनवरी- 5 रन.
- न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी- 8* रन.
- न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच 24 जनवरी- 17 रन.
- न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल 27 जनवरी- 4 रन.
- न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 इंटरेनशनल 29 जनवरी- 19 रन.
- न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरा टी20 इंटरनेशनल 1 फरवरी- 1 रन.
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
ईशान अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 13 वनडे और 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे मैचों की 12 पारियों में उन्होंने 46.09 की औसत से 507 रन बनाए हैं. इसके अलावा 26 टी20 इंटरनेशनल की पारियों में उन्होंने 26.08 की औसत और 123.25 के स्ट्राइक रेट से 652 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: उस्मान ख्वाजा को मिला वीजा, गुरूवार को भारत के लिए होंगे रवाना, जानें क्या था पूरा माजरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)