Mominul Haque On Historic Win Against New Zealand: बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने बुधवार को न्यूजीलैंड के बे ओवल (Bay Oval) में इतिहास रच दिया. बांग्लादेश ने इस टेस्ट में आठ विकेट से जीत दर्ज की.  बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के खिलाफ यह पहली टेस्ट जीत है. साथ ही पिछले 10 सालों में पहली बार किसी एशियाई टीम ने न्यूजीलैंड को उसके घर पर मात दी है.


न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 328 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 458 रन बनाकर 130 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. वहीं न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 169 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस तरह बांग्लादेश को सिर्फ 40 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. 


AUS vs ENG 4th Test Day 1 Stumps: ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए तीन विकेट, जानिए कैसा रहा पहला दिन


बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने बे ओवल में बुधवार को पांचवें दिन मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड पर अपनी टीम की आठ विकेट की जीत को अविश्वसनीय करार दिया. मोमिनुल ने कहा, "मैं इसको शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं. यह जीत अविश्वसनीय है. मैं कल दबाव के कारण सो नहीं सका और यह नहीं जानता था कि आज क्या होगा. यह टेस्ट मैच जीतना बहुत महत्वपूर्ण था. अगर आप दो साल पहले देखते हैं तो हम ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलें थे. हम टेस्ट क्रिकेट में सुधार करने के इच्छुक हैं और हमें यह करना होगा."


टेस्ट में न्यूजीलैंड पर बांग्लादेश की पहली जीत के बारे में पूछे जाने पर मोमिनुल हक ने कहा कि टीम हर विभाग में बेहतर कर रही है. उन्होंने कहा, "यह एक टीम का प्रदर्शन था, टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग तीनों विभागों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहली पारी की नमी का इस्तेमाल वास्तव में अच्छी गेंदबाजी करने के लिए किया और उन्होंने दूसरी पारी में भी ऐसा ही किया."


कप्तान ने तेज गेंदबाज इबादत हुसैन के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की. हुसैन ने दूसरी पारी में करियर के सर्वश्रेष्ठ 6/46 आंकड़े को हासिल किया और दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को 169 रन पर ऑलआउट कर दिया. 9 साल बाद बांग्लादेश के किसी तेज गेंदबाज ने टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट चटकाए हैं. 


ICC Test Rankings: Jasprit Bumrah ने लगाई लंबी छलांग, टॉप -10 में टीम इंडिया के दो गेंदबाज, देखें पूरी लिस्ट


30 साल के मोमिनुल हक ने कहा कि परिणाम के बजाय प्रक्रिया पर ध्यान देने से बांग्लादेश को मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिली.