Mohammad Irfan Retirement News: क्रिकेट में जब कोई गेंदबाज लगातार तीन गेंद पर विकेट लेता है तो उसे हैट्रिक कहते हैं, जब कोई बल्लेबाज लगातार तीन चौके और लगातार तीन छक्के जड़ देता है तो उसे भी सिक्स या चौकों की हैट्रिक कहते हैं. पर पाकिस्तान में एकदम अलग तरह की हैट्रिक देखने को मिली है. दरअसल, पिछले 36 घंटों के अंदर पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है.
पहले ऑलराउंडर इमाद वसीम ने संन्यास लिया था. फिर लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अब लंबू के नाम से मशहूर खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने संन्यास लिया है. इरफान अपनी लंबाई के लिए लंबे समय तक सुर्खियों में रहे. उनकी लंबाई 7 फीट 1 इंच है.
मोहम्मद इरफान ने अचानक संन्यास का एलान कर सभी को चौंका दिया है. इरफान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का एलान किया. उन्होंने लिखा, "मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का बड़ा फैसला लिया है. मैं अपने साथी खिलाड़ियों, कोचों और फैमिली का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. इस प्यार, उत्साह और सपोर्ट के लिए आप सभी का शुक्रिया."
इरफान ने पाकिस्तान के लिए चार टेस्ट, 60 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट, वनडे में 83 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 16 विकेट लिए. वह लंबे वक्त से पाक टीम से बाहर थे. इरफान ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था.
इससे पहले पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. इन दोनों ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है. इससे पहले दोनों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले संन्यास पर यू-टर्न लिया था और दोनों टी20 विश्व कप खेले थे. हालांकि, टीम के खराब प्रदर्शन के बाद दोनों को टीम से बाहर कर दिया गया था.