Mohammad Amir Retirement News: पाकिस्तान के तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. आमिर ने अपने करियर में दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान के दो दिग्गजों ने संन्यास लिया है. इससे पहले 13 दिसंबर, शुक्रवार को ऑलराउंडर इमाद वसीम ने संन्यास लिया था. 


मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर संन्यास का एलान किया है. आमिर ने लिखा, "बहुत सोच समझने के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का मुश्किल फैसला लिया है. ये फैसला लेना आसान नहीं था. मुझे लगता है कि युवा पीढ़ी के लिए ये ठीक समय है. इस सपोर्ट के लिए मैं PCB का, अपने परिवार का और दोस्तों का शुक्रिया अदा करता हूं."






इससे पहले आमिर ने 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. तब उन्होंने बोर्ड के मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए तुरंत इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया था. हालांकि, बोर्ड में बदलाव के बाद 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले आमिर ने संन्यास वापस ले लिया था. फिर आमिर टी20 विश्व कप भी खेले थे. हालांकि टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर कर दिया गया और अब उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा था. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि आमिर ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की चाह दिखाई थी. हालांकि, उन्हें इग्नोर कर दिया गया. ऐसे में अब आमिर ने टीम के दरवाजे बंद होते देख संन्यास ले लिया है. 


ऐसा रहा आमिर का इंटरनेशनल करियर 


मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान आमिर ने टेस्ट में 119 विकेट, वनडे में 81 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 71 विकेट लिए हैं. आमिर अब दुनिया भर में टी10 लीग्स और टी10 लीग्स खेलते हैं.