Sri Lanka Most Losses In T20 International: श्रीलंका को भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने लगातार तीनों मैच जीतकर सीरीज़ पर कब़्जा जमाया. सीरीज़ का तीसरा मुकाबला हराकर श्रीलंका के नाम बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस हार के साथ श्रीलंका पर सबसे ज़्यादा 'हार' का दाग लग गया. सीरीज़ का तीसरा टी20 सुपर ओवर तक गया था, जिसमें मेन इन ब्लू ने बाज़ी मारी.


श्रीलंका पर लगा सबसे ज़्यादा 'हार' का दाग 


भारत के खिलाफ तीसरा टी20 गंवाने के बाद श्रीलंका पर सबसे ज़्यादा हार का दाग लग गया है. दरअसल तीसरा टी20 गंवाने के बाद श्रीलंका ऐसी टीम बन गई, जिसने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा मुकाबले गंवाए. भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज़ से पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम पर दर्ज था, जो अब श्रीलंका के नाम पर आ गया है. श्रीलंका ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 105 मुकाबले गंवा दिए हैं. लिस्ट में बांग्लादेश दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 104 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में हार का सामना किया. 


टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा मैच हारने वाली टीमें (सुपर ओवर सहित)


105 हार - श्रीलंका
104 हार - बांग्लादेश
101 हार - वेस्टइंडीज
99 हार - जिम्बाब्वे
99 हार - न्यूजीलैंड. 


भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीता 22वां T20I मैच 


तीसरे टी20 में जीत के साथ भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 22वें टी20 इंटरनेशनल में जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा मुकाबले श्रीलंका के खिलाफ ही जीते हैं. वहीं किसी टीम का एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर दर्ज है. पाकिस्तान ने अब तक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं. 


T20I में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत (सुपर ओवर सहित)


23 जीत - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (44 मैच)
22 जीत - भारत बनाम श्रीलंका (32 मैच) 
21 जीत - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (31 मैच)
20 जीत - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (32 मैच). 


 


ये भी पढ़ें...


Paris Olympics 2024: बारिश के बाद भीषण गर्मी ने पेरिस में मचाई तबाही... खिलाड़ी, दर्शक और आयोजक हुए बेहाल!