Bhuvneshwar Kumar Viral Video: भारतीय टीम को एशिया कप 2022 खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. भारतीय टीम एशिया कप सुपर-4 राउंड के अपने पहले दोनों मैच हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई. एशिया कप सुपर-4 राउंड मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, टीम इंडिया अफगानिस्तान को हराने में सफल रही. वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर भुवनेश्वर कुमार की प्रतिक्रिया ने फैंस को हैरान कर दिया.


भुवनेश्वर कुमार के रिएक्शन ने सूर्यकुमार यादव को किया हैरान


भारत और अफगानिस्तान मैच के बाद जब भारतीय टीम के खिलाड़ी टीम बस से जा रहे थे, तो फैंस भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम जोर-जोर से चिल्लाने लगे. जिसके बाद भुवनेश्वर कुमार के पीछे चल रहे सूर्यकुमार यादव ने उन्हें फैंस के साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ के लिए कहा, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने सूर्यकुमार यादव की बातों पर ध्यान नहीं दिया और चलते बने, फिर वह बस जाकर बैठ गए. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव अपने साथी खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार के रिएक्शन पर हैरान रह गए. हालांकि, इस दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने फैंस के साथ सेल्फी जरूर ली. गौरतलब है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी.



भुवनेश्वर कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो भारत और अफगानिस्तान मैच के बाद का है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टीम बस से जा रही थी. इस बीच फैंस भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम जोर-जोर से चिल्लाने लगे. गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. साथ ही भुवनेश्वर कुमार इंटरनेशनल टी20 मैच में भारत के लिए पारी में 2 बार 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने. बहरहाल, भुवनेश्वर कुमार ने आगे जो किया उससे सब हैरान रह गए.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup: इन 6 खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है तय, 16 सितंबर को होगा 15 सदस्यीय टीम का एलान


T20 World Cup 2022: Ashish Nehra ने टी20 विश्व कप के लिए चुनी भारतीय टीम, इस दिग्गज गेंदबाज को रखा बाहर