IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम ने घरेलू सरज़मीं पर लगातार सातवीं सीरीज़ में जीत दर्ज कर ली है. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने पाकिस्तान टीम समेत कई टीमों को नसीहत देते हुए कहा कि तमाम टीमों को भारत से सीखना चहिए कि कैसे अच्छी टीमों के खिलाफ घरेलू सीरीज़ जीती जाती है.
रमीज़ राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “भारत को उनके घर में हराना मुश्किल है. यह पाकिस्तान सहित अन्य उपमहाद्वीप की टीमों के लिए सीखने की बात है. यह इसलिए क्योंकि पाकिस्तान के पास पर्याप्त क्षमता है, लेकिन रिज़ल्ट और सीरीज़ जीतने के मामले में वो भारतीय टीम जैसी कंसिसटेंट नहीं हैं. वर्ल्ड कप 2023 की साल में यह भारतीय टीम के लिए अहम जीत है.”
उन्होंने आगे कहा, “न्यूज़ीलैंड खराब टीम नहीं है. वे टॉप रैंकिंग की टीम हैं. वे अपने ही खेल में हार गए क्योंकि बल्लेबाजी में कोई आत्मविश्वास, विश्वसनीयता और लय नहीं थी. भारतीय गेंदबाज़ों के पास ज़्यादा तेज़ी नहीं है, लेकिन उनके पास क्वालिटी है. उन्होंने एक एरिया में गेंदबाज़ी करने आदत डाल ली है. सीम पोज़ीशन के हिसाब से फील्डिंग होती है. वे स्लिप के साथ प्रेशर बनाते हैं जो देखने में शानदार होता है. एक पूरी परफॉर्मेंस. स्पिनर्स ने भी शानदार गेंदबाज़ी की.
न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को हराई थी वनडे सीरीज़
भारत दौरे से पहले कीवी टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था. जहां पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली गई थी. टेस्ट सीरीज़ ड्रॉ पर खत्म हुई थी. वहीं वनडे सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 3-1 से शिकस्त दी थी.
ये भी पढ़ें...
Sunil Gavaskar ने शुभमन गिल को दिया नया निकनेम, तो टीम इंडिया के ओपनर ने कही ये बात