David Warner Retirement: David Warner ने लगाया रिटायरमेंट पर ब्रेक? दिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वापसी का संकेत!
David Warner: अगले साल पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा. लेकिन डेविड वॉर्नर ने संन्यास के बाद इस टूर्नामेंट में खेलने के संकेत दिए हैं.
![David Warner Retirement: David Warner ने लगाया रिटायरमेंट पर ब्रेक? दिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वापसी का संकेत! After International Cricket Retirement David Warner Play for Champions Trophy 2025 David Warner Retirement: David Warner ने लगाया रिटायरमेंट पर ब्रेक? दिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वापसी का संकेत!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/66f135870e5c6d4d8c5941cb982922601720515557141854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
David Warner Play for Champions Trophy 2025: डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सफल क्रिकेटरों में से एक हैं. जनवरी में वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इससे पहले उन्होंने यह भी बताया था कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 उनका आखिरी 50 ओवर का मैच होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 खेलकर ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के बाद डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. लेकिन अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से सबको चौंका दिया है. जहां डेविड वॉर्नर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने के संकेत दिए हैं.
डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से चौंका सबको
हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने करियर को याद करते हुए लिखी गई पोस्ट में डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का जिक्र किया है, जो अगले साल 2025 के फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में खेला जाएगा.
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में डेविड वार्नर ने लिखा- "एक लंबे समय तक उच्चतम स्तर पर खेलना मेरे लिए अविश्वसनीय अनुभव रहा है. ऑस्ट्रेलिया मेरी टीम थी. मेरा अधिकांश करियर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही रहा है. ये सब करना मेरे लिए सम्मान की बात रही. सभी फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेलना मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है."
इसके बाद उन्होंने लिखा- "मैं कुछ समय के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा, और अगर चुना जाता हूं तो चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के लिए भी तैयार हूं."
View this post on Instagram
रिटायरमेंट से ब्रेक लेंगे डेविड वॉर्नर?
इसकी संभावना बेहद कम है क्योंकि डेविड वॉर्नर टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी भी मैच में नहीं खेल पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया सितंबर में इंग्लैंड का दौरा करेगा जहां उसे वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद नवंबर में पाकिस्तान का दौरा है जहां जेक फ्रेजर-मैकगर्क जिन्हें वॉर्नर अपना उत्तराधिकारी मानते हैं, उन्हें ओपनिंग का मौका मिल सकता है.
वार्नर ने अपने वनडे करियर का अंत 45.30 की औसत और 22 शतकों के साथ 6932 रन बनाकर किया. ये आंकड़ा रिकी पॉन्टिंग के बाद दूसरा सबसे अच्छा है.
यह भी पढ़ें:
Watch: Andre Russell ने निकाली इस पाकिस्तानी गेंदबाज़ की अकड़, 'एक्शन रिप्ले' में लगाया 107 मीटर का छक्का
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)