(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ijaz Ahmad: कामरान अकमल के बाद अब पाकिस्तान के इस पूर्व स्टार ने दिया अपमानजनक बयान, पठानों को बनाया निशाना
Ijaz Ahmed On Pathan Cricketers: T20 World Cup 2024 में खराब प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान की काफी आलोचना हो रही है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने पठानी क्रिकेटरों पर अपमानजनक बयान दे दिया.
Ijaz Ahmed Comments On Pak Pathans Cricketers: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान को कनाडा के खिलाफ पहली जीत मिली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का यह 22वां मैच था और पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में तीसरा मैच. लेकिन पाकिस्तान की यह जीत एक छोटी टीम के खिलाफ आई. उसके खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अभी भी सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम में मचे घमासान में एक और विवाद जुड़ गया है. इस बार पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर एजाज अहमद (Ijaz Ahmed) ने पाक नेशनल टीवी चैनल पर कुछ ऐसा कह दिया जिससे पूरे पाकिस्तान में बवाल मच गया है.
एजाज अहमद ने पठानों को बनाया निशाना
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इजाज अहमद ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया है, जिसकी वजह से पाकिस्तान में उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई जा रही है. इजाज अहमद ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए यह कहा- "टीम का 80% हिस्सा खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) जैसे दूरदराज इलाकों से आता है, जहां के खिलाड़ी पढ़े-लिखे नहीं होते. उन्होंने यह भी कहा कि ये खिलाड़ी सुबह उठकर सिर्फ नमाज पढ़ते हैं और फिर घर से बाहर नहीं निकलते. इस वजह से दबाव की स्थिति में वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते."
I hope this doesn’t turn into Pashtun vs Punjabis.
— M (@anngrypakiistan) June 10, 2024
Shame on Ijaz Ahmed for spewing this filth.
pic.twitter.com/7tkOuj9nZK
चैनल के मालिक ने किया बयान से किनारा
इजाज अहमद की इस टिप्पणी को पाकिस्तान में काफी भद्दा और पठान समुदाय के लिए अपमानजनक माना गया है. इतना ही नहीं, जिस चैनल पर यह इंटरव्यू हुआ, उसके मालिक सलमान इकबाल को भी इस बयान से किनारा करना पड़ा. उन्होंने कहा- "इजाज अहमद का यह बयान उनका और उनके चैनल का नजरिया नहीं है और उन्हें पठान समुदाय से माफी मांगनी चाहिए."
What was said at Kashif Abbasi's show by Ijaz ahmed is not acceptable by ARY management and me personally . I have a huge respect for the Pakhtun community and all the communities we have in Pakistan . I think that Ijaz ahmed should appologise to the pakhtun community on his…
— Salman Iqbal ARY (@Salman_ARY) June 11, 2024
कामरान अकमल ने सिख समुदाय पर की थी टिप्पणी
जब भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को भारत-पाक मैच में आखिरी ओवर फेंकना था, तब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल ने एक न्यूज चैनल पर कहा - "कुछ भी हो सकता है... 12 बज गए हैं... किसी को नहीं देना चाहिए 12 बजे ओवर." अकमल के इस बयान पर हरभजन सिंह काफी गुस्सा हुए थे, जिसके बाद अकमल ने माफी मांगी थी.
पॉइंट्स टेबल में कहां है पाकिस्तान क्रिकेट टीम?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप ए का हिस्सा है. इस ग्रुप में भारत, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड भी शामिल हैं. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में 24वें मैच तक 3 मैच खेले हैं. इनमें से पाकिस्तान को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. पाकिस्तान 2 अंक और +0.191 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें-
Watch: आज़म खान पर नहीं हो रहा आलोचनाओं का असर? फिटनेस पर उठ रहे सवाल फिर भी स्टॉल पर खाया बर्गर