Ijaz Ahmed Comments On Pak Pathans Cricketers: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान को कनाडा के खिलाफ पहली जीत मिली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का यह 22वां मैच था और पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में तीसरा मैच. लेकिन पाकिस्तान की यह जीत एक छोटी टीम के खिलाफ आई. उसके खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अभी भी सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम में मचे घमासान में एक और विवाद जुड़ गया है. इस बार पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर एजाज अहमद (Ijaz Ahmed) ने पाक नेशनल टीवी चैनल पर कुछ ऐसा कह दिया जिससे पूरे पाकिस्तान में बवाल मच गया है.


एजाज अहमद ने पठानों को बनाया निशाना
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इजाज अहमद ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया है, जिसकी वजह से पाकिस्तान में उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई जा रही है. इजाज अहमद ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए यह कहा- "टीम का 80% हिस्सा खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) जैसे दूरदराज इलाकों से आता है, जहां के खिलाड़ी पढ़े-लिखे नहीं होते. उन्होंने यह भी कहा कि ये खिलाड़ी सुबह उठकर सिर्फ नमाज पढ़ते हैं और फिर घर से बाहर नहीं निकलते. इस वजह से दबाव की स्थिति में वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते."






चैनल के मालिक ने किया बयान से किनारा
इजाज अहमद की इस टिप्पणी को पाकिस्तान में काफी भद्दा और पठान समुदाय के लिए अपमानजनक माना गया है. इतना ही नहीं, जिस चैनल पर यह इंटरव्यू हुआ, उसके मालिक सलमान इकबाल को भी इस बयान से किनारा करना पड़ा. उन्होंने कहा- "इजाज अहमद का यह बयान उनका और उनके चैनल का नजरिया नहीं है और उन्हें पठान समुदाय से माफी मांगनी चाहिए."






कामरान अकमल ने सिख समुदाय पर की थी टिप्पणी
जब भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को भारत-पाक मैच में आखिरी ओवर फेंकना था, तब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल ने एक न्यूज चैनल पर कहा - "कुछ भी हो सकता है... 12 बज गए हैं... किसी को नहीं देना चाहिए 12 बजे ओवर." अकमल के इस बयान पर हरभजन सिंह काफी गुस्सा हुए थे, जिसके बाद अकमल ने माफी मांगी थी. 


पॉइंट्स टेबल में कहां है पाकिस्तान क्रिकेट टीम?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप ए का हिस्सा है. इस ग्रुप में भारत, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड भी शामिल हैं. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में 24वें मैच तक 3 मैच खेले हैं. इनमें से पाकिस्तान को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. पाकिस्तान 2 अंक और +0.191 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है.


ये भी पढ़ें-
Watch: आज़म खान पर नहीं हो रहा आलोचनाओं का असर? फिटनेस पर उठ रहे सवाल फिर भी स्टॉल पर खाया बर्गर