KL Rahul के बाद अक्षर पटेल भी पहुंचे महाकाल के दरबार, पत्नी के साथ भस्म आरती में हुए शामिल
Axar Patel: भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल इंदौर टेस्ट मैच से पहले उज्जैन में अपनी पत्नी के साथ महाकाल के दरबार में दर्शन करने पहुंचे.
IND vs AUS, Axar Patel: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बाद अब आलराउंडर अक्षर पटेल ने भी उज्जैन में महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. अक्षर महाकाल के दरबार में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे यहां वह भस्म आरती में भी शामिल हुए. अब सोशल मीडिया पर अक्षर पटेल की महाकाल के दरबार में पूजा करते हुए तस्वीर और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
केएल राहुल ने भी लिया था भगवान महाकाल का आशीर्वाद
रविवार को क्रिकेटर केएल राहुल पत्नी अथिया शेट्टी के साथ भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे. वे भस्म आरती में भी शामिल हुए. इसके बाद जलाभिषेक के माध्यम से गर्भ गृह में पूजा अर्चना की. हाल ही में केएल राहुल की शादी हुई है. सोमवार को क्रिकेटर अक्षर पटेल भी पत्नी मेहा पटेल के साथ भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे. उन्होंने भस्म आरती के दर्शन किए. इसके बाद गर्भ गृह में पूजा-अर्चना भी की.
अक्षर पटेल ने बताया कि वे 5 साल पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे थे, लेकिन भस्म आरती के दर्शन नहीं कर पाए थे. इसके बाद से ही उन्हें भस्म आरती के दर्शन की अभिलाषा थी. आज उनकी यह कामना पूरी हो गई है. भस्म आरती में दर्शन कर नव दंपति काफी खुश और संतुष्ट नजर आए.
इंदौर में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच
गौरतलब है कि टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज़ में भारतीय टीम शुरुआती 2 मैच जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं अगर भारतीय टीम तीसरा मैच जीत जाती है तो एक बार फिर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी. टीम ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में एक पारी और 132 रन और दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में विराट कोहली बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, बस बनाने होंगे 77 रन