AUS vs NZ: कोहली के बाद अब स्टीव स्मिथ ने खत्म किया शतकों का सूखा, 546 दिन बाद लगाई सेंचुरी
Steaven Smith: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीम स्मिथ ने अपने शतकों का सूखा खत्म कर दिया है. दरअसल, उन्होंनें 546 दिनों के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली.
![AUS vs NZ: कोहली के बाद अब स्टीव स्मिथ ने खत्म किया शतकों का सूखा, 546 दिन बाद लगाई सेंचुरी After Kohli, now Steve Smith ends the drought of centuries, scored a century after 546 days AUS vs NZ: कोहली के बाद अब स्टीव स्मिथ ने खत्म किया शतकों का सूखा, 546 दिन बाद लगाई सेंचुरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/af6970f96a6dfb485767fb15333084b21662895277940143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Steven Smith Century: ऑस्ट्रिलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 267 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उनके दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शतक लगाया. स्मिथ का यह शतक बहुत खास है. दरअसल, उन्होंने यह शतक 546 दिनों के बाद लगाया है.
स्मिथ ने खत्म किया शतक का सूखा
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 105 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी यह शतकीय पारी 546 दिनों के बाद आई है. स्मिथ लंबे वक्त से शतक की तलाश में थे, आखिरकार उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर साबित कर दिया है कि वह अब भी सीमित ओवरों की क्रिकेट में रन बना सकते हैं.
फिंच खेल रहे हैं अपना आखिरी मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी आरोन फिंच ने संन्यास की घोषणा कर दी है. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे करियर का आखिरी मैच खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे इस मैच से पहले फिंच का 'गार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. वहीं अपने आखिरी मुकाबले में भी फिंच बल्ले से कमाल नहीं कर पाए. वह महज 5 रन बनाकर आउट हो गए
कोहली ने भी खत्म किया था शतकों का सूखा
गौरतलब है कि लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला है. उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में 1021 दिन बाद उनके बल्ले से शतक आया है. इससे पहले कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नवंबर 2019 में शतक लगाया था. कोहली ने यह शतक बांग्लादेश के खिलाफ कोलकता के इडन गार्डन्स में लगाया था. कोहली लंबे समय से इस शतक का इंतजार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)