PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में इंग्लैंड ने लगातार दो जीत हासिल कर सीरीज़ अपने नाम कर ली है. इंग्लैंड ने पहले रावलपिंडी, फिर मुल्तान में 24 रनों से जीत हासिल की. इंग्लैंड ने 22 साल में पहली बार पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज़ अपने नाम की. सीरीज़ गंवाने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आमज़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां वो पत्रकार के एक सवाल पर भड़कते हुए दिखाई दिए. 


इस सलाव पर भड़के बाबार


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने बाबार से सवाल करते हुए कहा, “फैंन का कहना है कि बाबर और रिज़वान को टी20 में ज़्यादा फोक्स करना चाहिए. क्योंकि जैसे ही दोनों आउट होते हैं, वैसे ही पूरी टीम पीछे से डाउन हो जाती है.” इस सवाल को सुनकर मुस्कुराते कहते हैं कि तो क्या आप चहा रहे हैं टेस्ट छोड़ दें?” इसके बाद बाबार फिर जवाब देते हुए कहते हैं, “हम ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हैं और ऐसे ही काम करते रहेंगे. 



दूसरी हार के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से हुई बाहर


इंग्लैंड के खिलाफ मिली लगातार दूसरी हार पाकिस्तान के लिए नासूर बन गई. एक तरफ टीम ने सीरीज़ गंवाई, दूसरी तरफ टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना भी चूर हो गया. इस हार के बाद पाकिस्तान टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में नंबर छह पर आ गई है. टीम ने 2021-23 के सीज़न में अब तक सिर्फ चार मैच जीते हैं. वहीं टीम ने पांच मैच गंवाए हैं और दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. 


इस साल रन बनाने के मामले में पांचवें नबंर पर बाबर 


बाबार ने इस साल अब तक कुल सात टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 67.64 की औसत से 877 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 5 शतक निकले हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 196 रनों का रहा है. इन रनों के साथ बाबार 2022 में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में नंबर पांच पर मौजूद हैं. 


ये भी पढ़ें...


साल बदलने के साथ ही टीम इंडिया में होंगे कई बड़े बदलाव, हर फॉर्मेट में अलग होगा कप्तान