WTC Final 2023: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में मिली 9 विकेट से करारी हार के बाद उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की राह एक बार फिर से बेहद मुश्किल हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जहां इस जीत के साथ ही फाइनल के लिए अपनी जगह को पूरी तरह से पक्का कर लिया है, वहीं भारतीय टीम को यदि फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें आखिरी मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी होगा.


ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस दूसरे संस्करण में 11 मैचों में जीत हासिल करने के साथ 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी जगह को पक्का किया है. इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में हार के बाद कंगारू टीम के लिए आखिरी 2 में से एक मुकाबला जीतना बेहद जरूरी हो गया था. इंदौर टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ की कप्तानी उन्होंने जीत हासिल करने के साथ अपनी जगह को पक्का कर लिया.


अब भारतीय टीम किस समीकरण के साथ पहुंच सकती फाइनल में


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में जहां ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह को पक्का कर लिया है वहीं भारतीय टीम को अब जगह बनाने के लिए इन समीकरणों का सहारा लेना पड़ेगा. इस समय प्वाइंट्स टेबल पर टीम इंडिया 60.29 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. यदि ऑस्ट्रेलिया के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो वह भी अपनी जगह को पूरी तरह से पक्की कर लेगी.


वहीं यदि आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार या फिर ड्रॉ का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में श्रीलंकाई टीम के पास भी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद होगी. इसके लिए लंका को आगामी न्यूजीलैंड के दौरे पर खेले जानी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में सभी मुकाबले जीतने होंगे.


श्रीलंकाई टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल पर 53.33 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. यदि वह न्यूजीलैंड का टेस्ट सीरीज में सफाया करने में कामयाब होते हैं तो 61.11 अंक प्रतिशत के साथ WTC के इस संस्करण को खत्म करने में कामयाब होंगे.


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच से पहले वाइफ अनुष्का के साथ महाकाल के दरबार पहुंचे विराट कोहली, तस्वीर वायरल