न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक बोले- हम आलोचना के हकदार हैं
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है. दूसरे टेस्ट में पाक टीम को पारी और 176 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिसबाह उल हक को लगता है कि हाल में खत्म हुई टेस्ट क्रिकेट सीरीज में न्यूजीलैंड से 0-2 से हारने के बाद उनकी टीम के प्रदर्शन की आलोचना करना गलत नहीं होगा. मिसबाह ने इसी तरह का बयान तब भी दिया था जब इससे पहले पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरों पर हार का सामना करना पड़ा था.
मिसबाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी पोडकास्ट में कहा, ‘‘हमारे प्रदर्शन के लिये हम आलोचना किये जाने के हकदार हैं. जब लोग आपसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और आप ऐसा नहीं करते तो उनका आपकी आलोचना करना गलत नहीं है.’’
मिसबाह ने कहा कि उनकी टीम ने खेल के सभी विभागों में खराब प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा, ‘‘हमने जिस तरह से पहले टेस्ट में जज्बा दिखाया था, वो बहुत अच्छा था और हर किसी को दूसरे टेस्ट में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमारे पास सीरीज में मैच जीतने के मौके थे लेकिन हमने इसका फायदा नहीं उठाया.’’
Misbah-ul-Haq features in 29th episode of PCB Podcast 🎧 https://t.co/O6IYKkXayj 🎥 https://t.co/7uFEXeENVl#HarHaalMainCricket pic.twitter.com/8c1w7uWw6y
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 7, 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे टी20 और टेस्ट, दोनों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. 2-1 से टी20 सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी. दूसरे टेस्ट में तो पाकिस्तान को पारी और 176 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें-IND vs AUS: मोहम्मद सिराज ने बताया- क्यों अश्विन पर हावी हो गए स्टीव स्मिथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

