WTC Final 2023, India vs Australia: भारतीय टीम के बल्लेबाजों का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला. दोनों पारियों में मिलाकर टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ 2 ही खिलाड़ी 50 से अधिक रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 209 रनों से मात दी. वहीं फाइनल मुकाबले में हार के बाद पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर उनकी तीखी आलोचना की है.


फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बयान दिया कि विदेशी पिचों पर किसी भी के बल्लेबाजों का औसत कम होना एक सामान्य बात है. द्रविड़ के इसी बयान को लेकर सुनील गावस्कर की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली.


सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर राहुल द्रविड़ के इस बयान को लेकर कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि दूसरी टीमों के बल्लेबाजों की औसत क्या है. हम भारतीय टीम के बारे में बात कर रहे हैं. उनका औसत लगातार गिर रहा है और इसके लिए कुछ करना होगा. विदेशी दौरों पर बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन हमें हर बार मुसीबत में डाल देता है.


गावस्कर ने आगे कहा कि हमारी टीम में ऐसे बल्लेबाज हैं जिनकी काबिलियत देखी जाए तो वह अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं. वह भारतीय पिचों पर काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन विदेशी पिचों पर उनका प्रदर्शन उम्मीद के बिल्कुल विपरीत देखने को मिलता है. वे भारत में दादा हैं, लेकिन विदेश आते ही लड़खड़ाने लगते हैं.


खराब शॉट की वजह से भारतीय बल्लेबाजों ने गंवा दिए अपने विकेट


WTC फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अपने विकेट खराब शॉट खेलते हुए गंवा दिए. इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने जहां दूसरी पारी में नाथन ल्योन के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया. वहीं विराट कोहली ने स्कॉट बोलैंड की बाहर जाती गेंद पर स्लिप में अपना कैच थमा दिया. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने पैट कमिंस की गेंद पर जिस तरह का शॉट खेलते हुए अपना विकेट गंवाया उसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS Final: भारत पर जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, ICC के सभी खिताब जीतने वाली पहली टीम