न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद अगली सीरीज में कटेगा कोच गौतम गंभीर का पत्ता, इस दिग्गज को मिलेगी जिम्मेदारी!
IND vs SA: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार झेलने के बाद अब टीम इंडिया चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच नहीं होंगे.
Indian Team Next Series IND vs SA Coach: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार झेली. यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहला ऐसा मौका था कि जब किसी टीम ने भारत को भारत में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश किया. भारत को यह शर्मनाक हार रोहित शर्मा की कप्तानी और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में झेलनी पड़ी. अब टीम इंडिया अगली सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी, जिसमें गंभीर कोच के रूप में नजर नहीं आएंगे.
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 08 नवंबर से होगी, जबकि समापन 15 नवंबर को होगा. इसी बीच टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है. ऐसे में गंभीर का टीम इंडिया के साथ अफ्रीका दौरे पर जा पाना मुमकिन नहीं होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया करीब 4 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रवाना होगी. ऐसे में गंभीर का टीम इंडिया के साथ जाना संभव नहीं हो सकेगा. इसलिए गंभीर की जगह अफ्रीका दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नजर आएंगे. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली सीरीज पहले तय नहीं थी. लक्ष्मण के साथ साईराज बहुतुले, ऋषिकेश कानितकर और सुभादीप घोष भी अफ्रीका दौरे पर कोचिंग स्टाफ में नजर आ सकते हैं.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं होगा कि जब वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नजर आएंगे. राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में इससे पहले कई बार ऐसा हो चुका है कि जब लक्ष्मण ने हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल.
ये भी पढ़ें...