Victory Rally: मुंबई डन, अब हैदराबाद में निकलेगी 'विक्ट्री रैली', मोहम्मद सिराज ने खोला राज, जानिए दिन और टाइमिंग
Hyderabad Victory Rally: मुंबई के बाद अब हैदराबाद में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के लिए 'विक्ट्री रैली' निकाली जाएगी. इस बारे खुद सिराज ने जानकारी दी.
![Victory Rally: मुंबई डन, अब हैदराबाद में निकलेगी 'विक्ट्री रैली', मोहम्मद सिराज ने खोला राज, जानिए दिन और टाइमिंग After Mumbai Victory rally celebration will be held in Hyderabad for T20 World Cup 2024 Mohammed Siraj Indian cricket team Victory Rally: मुंबई डन, अब हैदराबाद में निकलेगी 'विक्ट्री रैली', मोहम्मद सिराज ने खोला राज, जानिए दिन और टाइमिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/bb1421c1378a7ca7a8c0011e35dcc5b81720149625880582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad Victory Rally For Mohammed Siraj: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के लिए मुंबई में ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ. चैंपियंस ने मरीन ड्राइव पर खुली बस में विक्ट्री परेड की. यह ऐतिहासिक पल देखने लायक थे. इससे पहले 2007 में भी मुंबई की सड़कों पर टीम इंडिया ने ऐसी ही विक्ट्री परेड की थी. अब मुंबई के बाद हैदराबाद में टीम इंडिया की जीत का ग्रैंड सेलिब्रेशन होगा. हैदराबाद में होने वाली सेलिब्रेशन की जानकारी खुद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने दी. तो आइए जानते हैं कि हैदराबाद का सेलिब्रेशन किस दिन और कितने बजे से होगा.
सिराज ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर हैदराबाद में होने वाले ग्रैंड सेलिब्रेशन की जानकारी दी. सिराज की स्टोरी में कहा गया कि हमारे अपने वर्ल्ड चैंपियन के लिए हैदराबाद में दोबारा विक्ट्री रैली को दोहराते हैं.
कब, कहां और किस टाइम होगी हैदराबाद की रैली?
सिराज की स्टोरी में आगे रैली के दिन, टाइम और जगह के बारे में जानकारी देते हुए लिखा गया कि यह रैली कल यानी 5 जुलाई, शुक्रवार को शाम साढे़ 6 बजे से मेहदीपटनम के सरोजनी आई हॉस्टपिटल से ईदगाह मैदान तक होगी.
HYDERABAD FANS...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
- Let's celebrate Siraj tomorrow, he is a World Cup winner. 🇮🇳 pic.twitter.com/i6j0A41jr4
मरीन ड्राइव पर दिखा था अलग नज़ारा
बता दें कि मुंबई की मरीन ड्राइव और आसपास के एरिया में अलग ही नज़ारा देखने को मिला था. चैंपियंस को देखने के लिए फैंस का सैलाब आ गया था. हालांकि इस दौरान बारिश भी हुई, लेकिन फिर भी फैंस डटे रहे और चैंपियंस को देखकर ही घर लौटे.
सिराज ने टी20 वर्ल्ड कप में खेले तीन मैच
बता दें कि मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए 2024 टी20 वर्ल्ड कप में कुल तीन मैच खेले. सिराज न्यूयॉर्क में खेले गए टीम इंडिया के तीनों मैच का हिस्सा रहे. इसके बाद वेस्टइंडीज़ में खेले गए सभी मैचों से सिराज बाहर रहे और उनकी जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. सिराज को तीन मैचों में सिर्फ 1 ही विकेट मिला. हालांकि उन्होंने काफी टाइट गेंदबाज़ी और बहुत कम रन खर्चे. यह सिराज का पहला टी20 वर्ल्ड कप था. इससे पहल 2023 में सिराज ने वनडे वर्ल्ड कप खेला था.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)