एक्सप्लोरर
स्टीव स्मिथ को आउट करने के लिए नील वागनर ने फेंका ऐसा बाउंसर, फील्डर ने एक हाथ से लपक लिया कैच
स्मिथ जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे. उनकी पूरी कोशिश थी की वो इस दौरान टेस्ट में अपना 27वां टेस्ट शतक लगाए. लेकिन वैगनर ने उन्हें 85 रनों पर पवेलियन भेज दिया.
![स्टीव स्मिथ को आउट करने के लिए नील वागनर ने फेंका ऐसा बाउंसर, फील्डर ने एक हाथ से लपक लिया कैच after neil wagner bouncer henry nicholls takes stunning one handed catch to dismiss steve smith स्टीव स्मिथ को आउट करने के लिए नील वागनर ने फेंका ऐसा बाउंसर, फील्डर ने एक हाथ से लपक लिया कैच](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/12/BeFunky-collage-26.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट का दूसरा दिन मेजबान टीम के नाम रहा. इस दौरान स्मिथ और ट्रेविस हेड टीम को बड़े स्कोर तक लेकर गए लेकिन तभी स्मिथ आउट हो गए. स्मिथ को आउट करने के लिए गेंदबाज को एक बाउंसर फेंकना पड़ा तो वहीं फील्डर को दो उंगली से कैच लेकर इस खिलाड़ी को पवेलियन भेजना पड़ा. न्यूजीलैंड के पेसर नील वैगनर ने स्मिथ को सीधे बाउंसर मारा जहां वो कंफ्यूज हो गए और सीधे स्लिप को कैच दे बैठे.
इस बीच हेनरी निकोल्स का कैच दूसरे दिन पूरी तरह छाया रहा. निकोल्स ने पूरी कोशिश करते हुए स्मिथ का कैच अपनी दो उंगलियों में फंसा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने आप को काफी स्ट्रेच किया.
स्मिथ जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे. उनकी पूरी कोशिश थी की वो इस दौरान टेस्ट में अपना 27वां टेस्ट शतक लगाए. लेकिन वैगनर ने उन्हें 85 रनों पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद आईसीसी ने ट्विटर पर फैंस से पूछा कि आप इस कैच को 10 में से कितने अंक देना चाहेंगे? बता दें कि इसके बाद कई यूजर्स ने ट्विटर पर इसका जवाब दिया और निकोल्स की जमकर तारीफ भी की. न्यूजीलैंड के गेंदबाज स्मिथ को आउट करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे थे. जिससे रन रेट तो कम था लेकिन वो विकेट नहीं ले पा रहे थे. दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और यहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में जहां 467 रन बनाए. इस दौरान ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 114 रनों की पारी खेली. ऐसे में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड अभी भी 423 रन पीछे है.On a scale of 😲 to 😱, how much will you rate this catch from Henry Nicholls? #AUSvNZ pic.twitter.com/plYKihwi4z
— ICC (@ICC) December 27, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)