इस बीच हेनरी निकोल्स का कैच दूसरे दिन पूरी तरह छाया रहा. निकोल्स ने पूरी कोशिश करते हुए स्मिथ का कैच अपनी दो उंगलियों में फंसा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने आप को काफी स्ट्रेच किया.
स्मिथ जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे. उनकी पूरी कोशिश थी की वो इस दौरान टेस्ट में अपना 27वां टेस्ट शतक लगाए. लेकिन वैगनर ने उन्हें 85 रनों पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद आईसीसी ने ट्विटर पर फैंस से पूछा कि आप इस कैच को 10 में से कितने अंक देना चाहेंगे?
बता दें कि इसके बाद कई यूजर्स ने ट्विटर पर इसका जवाब दिया और निकोल्स की जमकर तारीफ भी की. न्यूजीलैंड के गेंदबाज स्मिथ को आउट करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे थे. जिससे रन रेट तो कम था लेकिन वो विकेट नहीं ले पा रहे थे.
दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और यहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में जहां 467 रन बनाए. इस दौरान ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 114 रनों की पारी खेली. ऐसे में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड अभी भी 423 रन पीछे है.