IND vs SA ODI Squad: टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेले रही है. सीरीज़ के शुरुआती दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज़ अपने नाम कर ली है. इसी के साथ टीम इंडिया ने घर पर पहली बार अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया है. टी20 सीरीज़ के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है.
इस सीरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बीते रविवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. मज़े की बात ये रही कि इस टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया. लेकिन टीम के पुराने खिलाड़ी 22 वर्षीय पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया. टीम में न चुने जाने पर शॉ ने अपने विचार व्यक्त किए.
‘उनकी बातों पर भरोसा मत करना’
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में न चुने जाने के बाद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “उनके शब्दों पर नहीं, बल्कि उनके एक्शन पर यकीन करें क्योंकि एक्शन ये साबित कर देगा कि क्यों शब्दों का कोई अर्थ नहीं है.” इस बार में कुछ साफ नहीं हुआ है कि शॉ ने ये स्टोरी टीम न चुने जाने के चलते लगाई या इसके पीछे कोई और वजह है, लेकिन लोग उनकी इस स्टोरी को टीम में सिलेक्शन न होने से ही जोड़ रहे हैं.
लंबे वक़्त से बाहर
गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ लंबे वक़्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2020 और वहीं, आखिरी वनडे मैच साल 2021 में खेला था. उन्होंने इंडिया के लिए तीनों प्रारूपों में खेला है. शॉ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 5 टेस्ट मैच, 6 वनडे और 1 एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है.
वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.
ये भी पढ़ें:
IND Vs SA: विराट कोहली को तीसरे टी20 मुकाबले से दिया गया आराम, श्रेयस अय्यर लेंगे टीम में जगह