PAK vs ENG: आइसलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तानी टीम का उड़ाया मजाक, कहा- हम 0.7 रन प्रति ओवर बनाएंगे, ना कि 7 रन प्रति ओवर
Iceland Cricket On PCB: इंग्लैंड ने कराची टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर 3-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लिया. वहीं, अब आइसलैंड क्रिकेट ने ट्वीट कर बाबर आजम की टीम को ट्रोल किया है.
PAK vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से हरा दिया है. इस तरह इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया. कराची टेस्ट में इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 170 रनों की दरकार थी. बेन स्टोक्स की टीम ने 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह पाकिस्तान टीम को घरेलू सरजमीं पर 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बहरहाल, पाकिस्तान की हार के बाद ट्विटर आइसलैंड क्रिकेट का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.
'हम 0.7 रन प्रति ओवर बनाएंगे, ना कि 7 रन प्रति ओवर...'
दरअसल, आइसलैंड क्रिकेट ने ट्विटर पर पाकिस्तान की हार का मजाक उड़ाया है. इस ट्वीट में लिखा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए मैसेज, हमारी टीम पाकिस्तान आकर 3-0 से हारने को तैयार हैं, हमें बुरी तरह पीटा जाए... और बता दें कि हम 0.7 रन प्रति ओवर बनाएंगे, ना कि 7 रन प्रति ओवर. बहरहाल, आइसलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान को जमकर ट्रोल किया है. सोशल मीडिया फैंस इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर आइसलैंड क्रिकेट के ट्वीट पर लगातार मजे ले रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर आइसलैंड क्रिकेट का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
Message to @TheRealPCB, we are happy to come and tour Pakistan and lose 3-0, getting chopped up and sugared like marmalade. Just letting you know in the interests of balance. And we will score at 0.7 not 7.0 an over.
— Iceland Cricket (@icelandcricket) December 19, 2022
Of course, for our new fans, there was that one time in 2018 when we got a bit excited about making our Test debuts against Pakistan, only to find out that @ICC had said Ireland not Iceland. We were fully ready to begin our loss, scoring at 0.7 an over! pic.twitter.com/8nPqAVTtmO
— Iceland Cricket (@icelandcricket) December 20, 2022
'हम हारने को पूरी तरह तैयार हैं...'
इसके अलावा आइसलैंड क्रिकेट ने एक और ट्वीट किया है. दरअसल, इस ट्वीट में कहा है कि साल 2018 में एक वक्त था, जब हम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने को लेकर उत्साहित थे. वह हमारा डेब्यू टेस्ट मैच होता, लेकिन आईसीसी ने कहा कि आइसलैंड नहीं बल्कि आयरलैंड खेलेगा. हम हारने को पूरी तरह तैयार हैं. साथ ही हम 0.7 रन प्रति ओवर रन बनाएंगे. गौरतलब है कि इंग्लैंड ने कराची टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है. इस तरह बेन स्टोक्स की टीम ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा रहा है. सोशल मीडिया फैंस बाबर आजम की टीम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-