एक्सप्लोरर
Advertisement
पीएनजी के बाद अब आयरलैंड ने भी किया अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई
पापुआ न्यू गिनी ने भी पहली बार आईसीसी विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
आयरलैंड ने अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आयरिश टीम ने यहां जारी विश्व कप क्वालीफायर में अपने ग्रुप में टाप करने के साथ आस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले इस आईसीसी इवेंट के लिए टिकट हासिल किया. आयरलैंड टीम ने ग्रुप-बी में पहला स्थान हासिल किया.
इस बीच, पापुआ न्यू गिनी ने भी पहली बार आईसीसी विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस टीम ने ग्रुप-ए में टाप पर रहते हुए विश्व कप का टिकट हासिल किया.
CONFIRMED: Ireland will join PNG in Australia for the #T20WorldCup! pic.twitter.com/665dhLspGF
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 27, 2019
पीएनजी ने पहले केन्या को 45 रनों से हराया और फिर नीदरलैंड्स द्वारा स्काटलैंड को 12.3 ओवरों में नहीं हरा पाने के कारण उसे विश्व कप का टिकट हासिल हुआ. ग्रुप-बी में शनिवार को खेले गए आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड ने नाइजीरिया को 8 विकेट से हराया था, लेकिन उसकी किस्मत भी अन्य टीमों के फैसलों पर टिकी हुई थी. अगर ओमान, कनाडा या यूएई की टीम रविवार को खेले गए अपने आखिरी मैचों को बड़े अंतर से जीत लेतीं, तो उनमें से कोई एक टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर सकती थीं. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और बेहतर नेट रनरेट के आधार पर आयरलैंड की टीम ने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया.
अगले साल होने वाला विश्व कप इस वैश्विक आयोजन का सातवां संस्करण होगा. इसका आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक होना है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
भोजपुरी सिनेमा
शिक्षा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion