इस बीच, पापुआ न्यू गिनी ने भी पहली बार आईसीसी विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस टीम ने ग्रुप-ए में टाप पर रहते हुए विश्व कप का टिकट हासिल किया.
पीएनजी ने पहले केन्या को 45 रनों से हराया और फिर नीदरलैंड्स द्वारा स्काटलैंड को 12.3 ओवरों में नहीं हरा पाने के कारण उसे विश्व कप का टिकट हासिल हुआ. ग्रुप-बी में शनिवार को खेले गए आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड ने नाइजीरिया को 8 विकेट से हराया था, लेकिन उसकी किस्मत भी अन्य टीमों के फैसलों पर टिकी हुई थी. अगर ओमान, कनाडा या यूएई की टीम रविवार को खेले गए अपने आखिरी मैचों को बड़े अंतर से जीत लेतीं, तो उनमें से कोई एक टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर सकती थीं. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और बेहतर नेट रनरेट के आधार पर आयरलैंड की टीम ने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया.
अगले साल होने वाला विश्व कप इस वैश्विक आयोजन का सातवां संस्करण होगा. इसका आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक होना है.