T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए अभ्यास करना शुरू कर दिया है. पर्थ के वाका ग्राउंड पर तीन दिन प्रैक्टिस करने के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी20 मैच देखने के लिए पहुंचे. इन खिलाड़ियों में दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल शामिल रहे. इन खिलाड़ियों की मैच देखते हुए फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
टीम इंडिया खेलेगी दो अधिक मैच
बता दें कि टी20 विश्व कप में टीम इंडिया 23 अक्टूबर को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी. इससे पहले टीम इंडिया आईसीसी के शेड्यूल के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच 17 और 19 अक्टूबर को खेलेगी. इन मैचों के अलावा बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए दो एक्ट्रा मैच रखवाए हैं, जिन्हें टीम इंडिया 10 औक 13 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.
इसके बाद टीम 14 अक्टूबर को पर्थ से रवाना हो जाएगी. टीम इंडिया ने रविवार से पर्थ के वाका ग्राउंड में अपना दूसरा अभ्यास सत्र शुरू कर दिया है. टीम मैनेजमेंट ने इनसाइडसोर्ट से बात करते हुए बताया कि टीम अगले कुछ दिनों तक खुद को वहां की परिस्थितियों में ढालने के लिए सख्त ट्रेनिंग करेगी.
बुमराह का हो सकता है रिप्लेसमेंट
जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. गौरतलब है आज टीम में बदलाव करने की डेडलाइन है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इसको लेकर कुछ ऐलान कर सकता है. मोहम्मद शमी को लेकर ही कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह की जगह उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा. बुमराह की जगह टीम शामिल होने वाला खिलाड़ी 12 अक्टूबर को टीम के बाकी रिजर्व खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के रवाना होगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय- दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई.