नई दिल्ली: आईपीएल सीज़न 11 में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और एमएस धोनी जैसे दिग्गज़ों को अपनी फिरकी में फंसाने वाला 19 साल का लड़का आज वर्ल्ड फेमस हो चुका है. जी हां, आप तक आप समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे हैं सनराइज़र्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान की.


आईपीएल 2018 में अपनी फिरकी गेंदों से बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को काबू करन वाले राशिद से जब पूछा गया कि उन्हें अपने वतन में किस तरह का सम्मान मिलता है, तो उन्होंने बिना हिचके बताया कि वो अपने देश में राष्ट्रपति के के बाद दूसरे सबसे लोकप्रिय शख्स है.


हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में 21 विकेट चटकाकर दूसरे पायदान पर रहने वाले राशिद की गेंदबाज़ी की मदद से ही हैदराबाद ने फाइनल तक का सफर तय किया. राशिद की गेंदबाज़ी इतनी उम्दा थी कि विरोधी बल्लेबाज़ पूरा टूर्नामेंट में उनसे चकमा खाते दिखे.


उन्होंने बेहद किफायती इकॉनमी रेट 6.73 से रन दिए, जबकि उनका औसत 21.80 का रहा.


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक राशिद खान से सवाल पूछा गया कि क्या वह अपने देश में भारत के क्रिकेटर्स जैसा सम्मान पाते हैं. तो उन्होंने कहा, 'जहां तक मुझे पता है, हमारे देश के राष्ट्रपति के बाद, शायद मैं वह व्यक्ति हूं जो अफगानिस्तान में सबसे लोकप्रिय है.'


राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाज़ी के बड़े-बड़े मुरीद हैं, जिनमें सबसे बड़ा नाम हैं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का. सचिन ने सेमीफाइनल में राशिद का प्रदर्शन देख अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'हमेशा महसूस किया कि राशिद एक अच्छा स्पिनर है, लेकिन अब ये कहते हुए बिल्कुल भी नहीं हिचकिचा रहा कि वो मौजूदा समय में टी20 का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है. साथ ही बल्लेबाज़ी में भी कला दिखा सकता है.'


इस ट्वीट को देखने के बाद पहले तो राशिद को यकीन ही नहीं हुआ. राशिद ने बताया कि 'जब मैं बस में था तो मेरे एक दोस्त ने मुझे सचिन के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट भेजा. जिसे देखकर मैं हैरान था. इसके बाद मुझे ये सोचने में 1-2 घंटे लग गए कि मैं क्या जवाब भेजूं. मुझे नहीं समझ आ रहा था कि मैं क्या कहूं लेकिन मैंने अंत में जवाब दिया.'


राशिद ने कहा कि 'मुझे लगता है कि पूरे अफगानिस्तान ने सचिन के ट्वीट को देखा होगा. सचिन सर अफगानिस्तान में काफी फेमस हैं और सभी यह देखकर हैरान थे कि उन्होंने मेरी इतनी तारीफ की है. उनके ऐसे बयान ही युवाओं को प्रेरणा देते हैं.'


राशिद खान ने अपने वतन में जिन राष्ट्रपति अशरफ गनी के बाद खुद को सबसे फेमस बताया है. उन्होंने भी चंद रोज़ पहले पीएम मोदी को टैग कर राशिद के लिए एक ट्वीट किया था. अशरफ ने लिखा था कि 'अफगानिस्तान को अपने हीरो पर गर्व है. मैं भारतीय दोस्तों का अफगानी खिलाड़ियों को अपने खेल का जौहर दिखाने के लिए इतना बड़ा प्लेटफॉर्म देने के लिए आभारी हूं. वह क्रिकेट वर्ल्ड के लिए एक संपत्ति हैं. हम उन्हें (राशिद खान को) जाने (किसी और देश के लिए नहीं खेलने देंगे) नहीं देंगे.


दरअसल कोलकाता के खिलाफ सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कुछ फैंस सोशल मीडिया पर राशिद को भारत की नागरिकता देने की बात कह रहे थे. जिसके जवाब में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट किया था.