Team India Head Coach: टीम इंडिया को नहीं मिलेगा भारतीय कोच? राहुल द्रविड़ के बाद इस दिग्गज ने किया इंकार
BCCI: टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी से हट जाएंगे. हेड कोच की रेस में एक भारतीय दिग्गज का नाम सबसे आगे चल रहा था. लेकिन अब उन्होंने इंकार दिया है.
After Rahul Dravid Team India Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा. बीसीसीआई 1 जुलाई से नए कोच के कार्यभार संभालने की योजना बना रही है. यह कोच 2027 तक टीम को संभालेंगे, यानी उनकी जिम्मेदारी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और 2027 वनडे वर्ल्ड कप में टीम को आगे ले जाने की होगी. खबरों के मुताबिक एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने कोच बनने से इनकार कर दिया है. अब लंबे समय बाद भारतीय टीम को भी विदेशी कोच मिल सकता है.
इस भारतीय दिग्गज का नाम था आगे
'स्पोर्टस्टार' की एक रिपोर्ट के अनुसार, राहुल द्रविड़ को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद बढ़ाया गया कार्यकाल मिला था, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इसे बढ़ाने से इनकार कर दिया है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने उनसे केवल टेस्ट टीम का कोच बने रहने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.
नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को इस पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक वह भी इस रेस में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
दो विदेशी खिलाड़ी भी हैं हेड कोच की रेस में
भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच के रूप में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का नाम काफी चर्चा में है. फ्लेमिंग वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच हैं और उनके कार्यकाल के दौरान टीम ने रिकॉर्ड पांच आईपीएल खिताब जीते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई फ्लेमिंग को उनके मैन मैनेजमेंट स्किल्स और अनुभव के कारण उम्मीदवार मानता है. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है और सीईओ काशी विश्वनाथन का कहना है कि फ्लेमिंग और फ्रेंचाइजी के बीच अभी तक ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है.
कुछ रिपोर्ट्स में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम का भी जिक्र है. तो क्या टीम इंडिया के अगले कोच के तौर पर किसी विदेशी खिलाड़ी की एंट्री होगी या कोई भारतीय दिग्गज कमान संभालेगा? यह केवल समय बताएगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: आखिरी मैच से पहले सैम कर्रन और जॉनी बेयरस्टो पंजाब किंग्स को कह देंगे अलविदा, कप्तानी पर फसेंगा पेंच