VVS Laxman: इस साल भारत वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. बहरहाल, बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों पर काम करना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों इस बाबत बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग हुई. इसके अलावा बीसीसीआई की नजर टीम इंडिया के अगले हेड कोच पर है. दरअसल, भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप तक है. वहीं, इस बात की संभावना बेहद कम है कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को बढ़ाया जाएगा. फिलहाल, बीसीसीआई राहुल द्रविड़ के विकल्प को तलाश रही है.
हेड कोच बनने के रेस में वीवीएस लक्ष्मण सबसे आगे
बहरहाल, राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के हेड कोच बनने के रेस में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण सबसे आगे हैं. वीवीएल लक्ष्मण को मजबूत दावेदार माना जा रहा है. वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड हैं. इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में कोचिंग की जिम्मेदारी संभालते हैं. एशिया कप 2022 के वक्त राहुल द्रविड़ कोरोना वायरल संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद वीवीएस लक्ष्मण ने कोच की जिम्मेदारी निभाई थी.
नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड हैं वीवीएस लक्ष्मण
गौरतलब है कि वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड हैं. जबकि राहुल द्रविड़ भी टीम इंडिया के हेड कोच बनने से पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड थे. इससे पहले वीवीएस लक्ष्मण साल 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कोच के तौर पर वेस्टइंडीज गए थे. वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में भारतीय अंडर-19 टीम ने शानदार खेल का नजारा पेश करते हुए खिताब अपने नाम किया था. वहीं, इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को भारत के टी20 टीम का नियमित कप्तान बनाया जा सकता है. जबकि अलग-अलग फॉर्मेट में बीसीसीआई अलग-अलग कोचों पर विचार कर सकती है.
ये भी पढ़ें-