Rohit Sharma And Virat Kohli Retirement Claim: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बीते बुधवार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया. अश्विन ने अचानक संन्यास लेने का फैसला किया था. अब सामने आई रिपोर्ट में दावा किया गया कि अश्विन का संन्यास तो सिर्फ शुरुआत है. इसके अलावा कई और बड़े रिटायरमेंट आ सकते हैं, जिसके बाद फैंस के मन में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम आने लगा. तो आइए जानते है कि पूरा माजरा क्या है. 


क्रिकबज की रिपोर्ट में लिखा गया, "यह फैसला (अश्विन का संन्यास) कितना योजना के हिसाब से है, खुद से है, या आसानी से प्रभावित है, इसका फैसला करना मुश्किल है, लेकिन भारतीय टीम में जल्द ही बदलाव की उम्मीद है- संभवतः 2025 के समर में इंग्लैंड में उनकी अगली टेस्ट सीरीज की शुरुआत तक. पहले की तरह, क्रेडिट या डिसक्रेडिट संभवतः ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज से जुड़ा होगा. रिपोर्ट में कहा गया है, पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया दौरों ने करियर के अंत तक पहुंचने की खराब छवि हासिल की है. 


रिपोर्ट में आगे इस बात का जिक्र किया गया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में जीत खिलाड़ियों के लिए उम्मीद है. सीरीज में हार कई और संन्यास की तरफ ले जा सकती है. रिपोर्ट में लिखा गया, "यह संभावना नहीं है कि कोई भी खुले तौर पर स्वीकार करेगा कि यह एक धक्का था, लेकिन ऐसी धारणा है कि यह एलान सीरीज में पहला है और भी हो सकते हैं - 2008 की तरह, जब कई सीनियर खिलाड़ी जल्दी ही रिटायर हो गए थे."


बताते चलें कि अभी इस बात को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसा सिर्फ दावा किया जा रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम में क्या कुछ होता है. गौर करने वाली बात यह है कि सीरीज में अब तक रोहित शर्मा बल्ले से कोई कमाल नहीं कर सके हैं, जबकि विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक लगाया था. 


 


ये भी पढ़ें...


Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर ICC का बड़ा अपडेट, भारत-पाकिस्तान मुकाबले का हुआ फैसला, ऐसे होंगे मैच