एक्सप्लोरर
Advertisement
सन्यास के बाद दूसरे देशों की T-20 लीग खेलना चाहते हैं युवराज सिंह
युवराज सिंह को दूसरे देशों की ट्वेंटी-ट्वेंटी लीग खेलने के लिए BCCI से अनुमति लेनी होगी. युवराज ने कहा है कि देश के लिए इतना योगदान देने के बाद वह इस अनुमति के हकदार हैं.
नई दिल्ली: स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इसके साथ ही युवराज अब आईपीएल में भी कभी खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. बता दें कि युवराज सिंह साल 2015 में आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने थे, लेकिन इस साल उन्हें सिर्फ 1 करोड़ रुपये में मुंबई ने खरीदा. इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद युवराज ने दूसरे देशों की ट्वेंटी-ट्वेंटी लीग में खेलने की इच्छा जाहिर की है.
युवराज ने सन्यास का एलान करते हुए बताया, ''मैंने पिछले साल ही तय कर लिया था कि 2019 के आईपीएल के बाद मैं इस टूर्नामेंट में बतौर खिलाड़ी हिस्सा नहीं लूंगा.''
उन्होंने कहा, ''मैं आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं हूं. मैंने बीसीसीआई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मैं भारत के बाहर T-20 लीग खेलने को लेकर उत्सुक हूं.''
युवराज आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और अब खत्म हो चुकी पुणे वारियर्स की कप्तानी कर चुके हैं. वह रायल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी खेले. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस साल मुंबई इंडियन्स की ओर से चार मैचों में 24. 50 की औसत से 98 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा.
युवराज हालांकि बीसीसीआई से अनुमति मिलने की स्थिति में दुनिया भी की घरेलू टी20 लीग में खेलना जारी रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ''मैं टी-20 क्रिकेट खेलना चाहता हूं. इस उम्र में मैं लुत्फ उठाने के लिए क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मैं अपने जीवन का लुत्फ उठाना चाहता हूं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बारे में सोचना, प्रदर्शन करना और आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलना काफी तनावपूर्ण है.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
साउथ सिनेमा
शिक्षा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion