Mohammed Shami And Sania Mirza Wedding News: हाल ही में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अलग होने का फैसला किया. इसके कुछ दिन बाद ही शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ शादी कर ली. हालांकि, बीते करीब एक साल से सानिया और शोएब के तलाक की खबर आ रही थी. शोएब की नई शादी के बाद सानिया का नाम एक भारतीय क्रिकेटर के साथ जोड़ा जा रहा है. दरअसल, फैंस सानिया को लेकर दो तरह के दावे कर रहे हैं. यहां हम आपको दोनों दावों की सच्चाई बताने जा रहे हैं.
पहला दावा- सोशल माीडिया पर पिछले कई दिनों से एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सानिया मिर्जा और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं. इस तस्वीर में दोनों शादी के जोड़े में दिख रहे हैं. लोग दावा कर रहे हैं कि शोएब मलिक से अलग होने के बाद सानिया मिर्जा ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से शादी कर ली है. हालांकि, ये दावा पूरी तरह से गलत है. अभी तक सानिया ने दूसरी शादी नहीं की है. वहीं शादी के जोड़े में दोनों की तस्वीर भी फेक है. ये फोटो AI बेस्ड है.
दूसरा दावा- सोशल मीडिया पर सानिया को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि वह अब जल्द ही मोहम्मद शमी के साथ शादी करेंगी. दोनों की कई तरह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि, ये सभी तस्वीरें AI बेस्ड हैं. सानिया और शमी के बीच कुछ भी नहीं है. सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं.
यह भी पढ़ें-